Indian Army में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना होगा ये काम, 250000 लाख मिलेगी सैलरी

Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. सेना ने इसके लिए SSC Tech एंट्री के तहत वैकेंसी निकाली है. अगर आपका भी सपना भारतीय सेना में शामिल होने का है और इंजीनियरिंग की डिग्री रखते हैं, तो भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत कुल 381 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो 14 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, वे सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
भारतीय सेना में इन पदों पर होगी भर्तियांSSC (Tech) पुरुष- 350 पदSSC (Tech) महिला- 29 पदSSCW Tech- 1 पदSSCW Non-Tech 1
भारतीय सेना में किस उम्र में बन सकते हैं ऑफिसरउम्मीदवार जो भी सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष औरअधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.
सेना में कौन बन सकता है ऑफिसरभारतीय सेना के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
सेना में अप्लाई करने के लिए क्या है आवेदन शुल्कजनरल/ओबीसी – कोई आवेदन शुल्क नहींएससी/एसटी – कोई आवेदन शुल्क नहीं
सेना में ऐसे मिलती है नौकरीशॉर्टलिस्टिंगSSBडॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशनमेडिकल टेस्टयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनIndian Army Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकIndian Army Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
सेना में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीजिस किसी भी उम्मीदवार का चयन सेना के इन पदों पर होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर निम्नलिखित भुगतान किया जाएगा. इसके बारे में विस्तार से देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें…22 लाख छात्रों का क्या होता है? CJI चंद्रचूड़ ने पूछे एक के बाद कई सवाल, NEET सुनवाई के दौरान SC में क्या-क्या हुआIIT से बिना GATE के पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलता है यहां एडमिशन, जानें कितनी है फीस
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Indian army, Indian Army news, Indian Army Recruitment, Jobs, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 15:57 IST