बाड़मेर: 68 साल बाद जिले की क्रिकेट टीम ने जीता राज्य स्तरीय कांस्य पदक
मनमोहन सेजू/बाड़मेर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर जिले में शुक्रवार सुबह का नज़ारा बेहद खास और उत्साहपूर्ण था. बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर ढोल-ताशों के साथ लोगों ने उस टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसने पहली बार जिले के नाम कांस्य पदक दर्ज करवाया है. यह गौरव उन्हें 68वीं राज्य स्तरीय 19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता में चूरू के साहवा में मिला, जहां उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
संसाधनों की कमी के बावजूद खिलाड़ियों ने रचा इतिहासबाड़मेर के खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों और संसाधनों की भारी कमी के बावजूद सफलता की मिसाल कायम की है. सीमावर्ती जिले के खिलाड़ियों ने 68वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराते हुए कांस्य पदक हासिल किया, जो कि बाड़मेर के लिए 68 सालों में पहली बड़ी जीत है.
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्वागतटीम की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बाड़मेर जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह राणीगांव खुद रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने खिलाड़ियों और टीम के नेशनल सलेक्टर भवेंद्र जाखड़ का माला पहनाकर स्वागत किया. इस सम्मान ने बाड़मेर के खेल जगत में नया उत्साह भर दिया है.
कप्तान और कोच ने साझा किए अनुभवबाड़मेर टीम के कप्तान दरबार सिंह ने लोकल18 से विशेष बातचीत में बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद खिलाड़ियों का हौसला कभी कम नहीं हुआ. उन्होंने कहा, अगर हमें बेहतर संसाधन मिलें तो हम राष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. वहीं, सीनियर कोच भवेंद्र जाखड़ ने बताया कि यह बाड़मेर के खेल इतिहास में एक ऐतिहासिक पल है. उन्होंने कहा, बाड़मेर की टीम ने 68 साल के सूखे को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता है, जो खिलाड़ियों के समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 21:09 IST