Barmer Dussehra 2024: विजयादशमी पर निकली भव्य पथ प्रेरणा यात्रा, राजपरिवार की अगुवाई में उमड़ा जनसैलाब

मनमोहन सेजू/बाड़मेर: विजयादशमी के अवसर पर बाड़मेर में एक ऐतिहासिक परंपरा को जीवंत करते हुए पूर्व राजपरिवार की अगुवाई में भव्य पथ प्रेरणा यात्रा निकाली गई. एक समय था जब राजतंत्र में राजा विजयादशमी के दिन अपने राज्य की जनता के बीच पहुंचते थे और आज भी यह परंपरा बाड़मेर में कायम है. रावत त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में क्षत्रिय केसरिया बाना पहनकर इस यात्रा में शामिल हुए, जिसे शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
यात्रा की भव्यता और तैयारियांबाड़मेर फोर्ट से शुरू हुई इस पथ प्रेरणा यात्रा ने शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए ऐतिहासिक माहौल पैदा कर दिया. ढोल-ताशों की गूंज और घोड़ों पर सवार बांकुरों को देख ऐसा प्रतीत हुआ मानो राजपुताना युग फिर से जीवंत हो उठा हो. यह यात्रा गांधी चौक, अहिंसा सर्किल, विवेकानंद सर्किल, विश्वकर्मा सर्किल, तन सिंह सर्किल होते हुए राणी रूपा दे संस्थान पर समाप्त हुई. यात्रा का स्वागत करने के लिए बाड़मेर ही नहीं, बालोतरा और अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
राजपरिवार की परंपरा और विजयादशमी का महत्वपूर्व राजपरिवार के मुखिया रावत त्रिभुवन सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि विजयादशमी का पर्व सत्य की जीत का प्रतीक है. इस दिन हमें अपने भीतर की बुराइयों को खत्म कर अच्छाई की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. पथ प्रेरणा यात्रा का उद्देश्य लोगों को उनके जीवन के लक्ष्यों की ओर प्रेरित करना और सच्चाई के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि इस आयोजन की तैयारियां एक महीने से चल रही थीं और इसमें पूर्व विधायक मेवाराम जैन समेत हजारों लोग शामिल हुए. इस भव्य यात्रा में शामिल हर व्यक्ति ने बाड़मेर की इस ऐतिहासिक परंपरा को संजोने और अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 15:03 IST