Barmer hottest before Holi with May-June like heat mercury reached 41.2 degree

Last Updated:March 12, 2025, 18:40 IST
होली से पहले मौसम में बदलाव आ रहा है और गर्मी का असर भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों में बाड़मेर में आसमान से आग बरस रही है. सरहदी बाड़मेर में बुधवार को भी भीषण गर्मी रही. साफ आसमान और तेज धूप के बीच अधिकतम तापमा…और पढ़ेंX
भीषण गर्मी से आमजन बेहाल
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा.मार्च के दूसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी.लोग गर्मी से बचने के लिए जतन करते नजर आए.
बाड़मेर:- प्रदेशभर में मार्च के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी अपना सितम दिखा रही है. पाकिस्तान की सीमा से कंधा मिलाने वाले बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. बाड़मेर में सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए कई जतन करते नजर आए, जबकि भीषण गर्मी से शहर की सड़कें सुनसान हो गई.
होली से पहले मौसम में बदलाव आ रहा है और गर्मी का असर भी दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों में बाड़मेर में आसमान से आग बरस रही है. सरहदी बाड़मेर में बुधवार को भी भीषण गर्मी रही. साफ आसमान और तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 7.7 डिग्री अधिक है. यह इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
दोपहर तक इतना पहुंचा पाराराजस्थान में इन दिनों शरीर को सुखा देने वाली गर्मी पड़ रही है. दिन चढ़ने के साथ-साथ तापमान भी तेजी से बढ़ता जाता है और दोपहर तक लगभग 41 डिग्री को छू जाता है. ऐसे में थार का रेगिस्तान भट्टी की तरह तप रहा है. आसमान से बरसते अंगारों से रेतीले धोरों की मिट्टी अंगारों के समान दहक रही है. इस साल मार्च से लेकर मई तक राजस्थान सहित देश के करीब 19 राज्यों में दिन का तापमान औसत से अधिक रहेगा यानी गर्मी अधिक पड़ेगी.
राजस्थान के इस शहर में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में और न्यूनतम तापमान संगरिया, हनुमानगढ़ में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें, तो 13 से 16 फरवरी तक जोधपुर सम्भाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 18:40 IST
homerajasthan
होली से पहले सबसे गर्म रहा बाड़मेर, मई-जून जैसी गर्मी, पारा पहुंचा इतने डिग्री