Barmer News: खाकी वर्दी में भी तो मां होती है! इस DSP ने लावारिश नवजात को हाथ में लेकर मां की तरह दुलारा, देखिये तस्वीरें
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर.पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर जिले के समदड़ी में लावारिश हालात में मिली नवजात बच्ची को जब बालोतरा अस्प्ताल में रैफर किया गया तो उसकी फिक्र और ख्याल रखने के लिए एक मां पहुंची. वह मां जिसने पुलिस की खाकी वर्दी पहन रखी थी लेकिन एक बच्ची की मां के साथ-साथ वह बालोतरा DSP भी है.
नीरज शर्मा डेलू ने बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल के CCU वार्ड में उस लावारिश बच्ची को गोद मे उठाकर मां सा दुलार दिया. इस मार्मिक क्षण के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा के ममत्व की तारीफ करता नजर आ रहा है. बाड़मेर पुलिस ने इस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड करने वाले एक यूजर अशोक राजपुरोहित की पोस्ट को अपने ऑफिशली ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि खाकी वर्दी में मां तो आखिर मां होती है.
आपके शहर से (बाड़मेर)
वही इस फोटो को लेकर कई लोगो ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. आपको बता दे कि बालोतरा के समदड़ी उपखण्ड के अजीत में शुक्रवार दोपहर को रेलवे लाइन के पास एक नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर अजीत चौकी प्रभारी शैतान सिंह बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा के नाहटा अस्प्ताल में दाखिला करवाया. यही पर बच्ची की सेहत देखने पहुंची बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा डेलू ने मां की तरह इस बच्ची को गोद मे उठाया और उसे दुलार दिया.
इतना ही नहीं सिवाना अस्पताल में अपने बच्चे का ईलाज करवाने आई एक महिला मनु माली ने बच्ची को स्तनपान करवाया. नाहटा अस्पताल के सीसीयू वार्ड में बच्ची का इलाज हुआ. सीसीयू वार्ड के प्रभारी डॉक्टर कमल मुंडा ने बताया कि शनिवार सवेरे इस बच्ची की तबियत बिगड़ने के चलते उसे जोधपुर रेफर किया गया है. जहां उसका ईलाज जारी है और वह अब सामान्य है.
बहरहाल लोग सोशल मीडिया पर दोनो मां के बारे में लिख रहे है. एक तो वह जिसने अपनी बच्ची को पैदा होते ही लावारिस छोड़ दिया और दूसरी खाकी वर्दी में दूसरी मां जिसने उसे अपनापन दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 16:23 IST