Barmer News: दिल दहला देने वाली घटना… युवक की अश्लील हरकतों से परेशान थी नाबालिग, टांके में कूदकर दी जान!

Last Updated:October 13, 2025, 23:56 IST
Barmer News: बाड़मेर के गुले का नाडीया चवा गांव में 17 साल की लड़की ने ब्लैकमेलिंग और अश्लील हरकतों से परेशान होकर पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस आरोपी की तलाश में है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 साल की एक नाबालिग लड़की ने ब्लैकमेलिंग और अश्लील हरकतों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के गुले का नाडीया चवा गांव की है. सोमवार रात लड़की ने अपने घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर जान दे दी.
जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की को उसके ही गांव का एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा था. वह लड़की के साथ अश्लील हरकतें करता था और उसे ब्लैकमेल भी करता था. सोमवार रात को वही युवक चोरी-छिपे लड़की के घर में घुस गया. घरवालों को जब इसकी भनक लगी तो वे जाग गए. युवक को देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी भाग निकला.
डर और शर्म से आहत होकर टांके में कूद गई लड़कीइस घटना से लड़की बुरी तरह टूट गई थी. परिजनों के अनुसार, युवक की हरकत से वह बेहद आहत और डरी हुई थी. शर्म और डर के कारण उसने पास बने पानी के टांके में छलांग लगा दी. परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक देर हो चुकी थी. उन्होंने तुरंत लड़की को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी की तलाश जारीघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. गांव में इस घटना के बाद से माहौल गमगीन है. लोग हैरान हैं कि ब्लैकमेलिंग और डर के कारण एक मासूम ने इतनी कम उम्र में अपनी जान दे दी.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 23:56 IST
homerajasthan
Barmer : युवक की अश्लील हरकतों से परेशान थी नाबालिग, टांके में कूदकर दी जान!