Barmer Woman Poisons Jeweller, Loots Jewellery Worth ₹25 Lakh

Last Updated:November 13, 2025, 15:52 IST
Barmer News: बाड़मेर में महिला ने प्यार और दोस्ती के नाम पर ज्वेलर सवाईलाल सोनी को ठंडे में ज़हर मिलाकर बेहोश किया और उसकी तिजोरी से 25 लाख के गहने उड़ा लिए. वारदात को अंजाम देकर महिला फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है, जबकि पीड़ित अस्पताल में भर्ती है.
बाड़मेर. प्यार में दिल टूटने की कहानियाँ तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है, यहाँ दिल के साथ तिजोरी भी टूटी है! बाड़मेर जिले में एक ज्वेलर के साथ ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है. दरअसल, एक महिला ने दोस्ती के नाम पर पहले युवक का भरोसा जीता और फिर घर में बुलाए जाने पर उसकी तिजोरी ही साफ कर दी. यह घटना भरोसे के टूटने और आपराधिक साज़िश का एक गंभीर उदाहरण है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित सवाईलाल सोनी की मुलाकात आरोपी महिला से एक शादी समारोह में हुई थी. बातचीत का सिलसिला बढ़ा और रिश्ता इतना करीब आ गया कि सवाईलाल ने उसे घर बुला लिया. बताया जा रहा है कि महिला ने घर आकर बड़ी आत्मीयता से बातचीत की, नाश्ता किया और फिर ठंडा पीने की फरमाइश कर दी. जैसे ही सवाईलाल ने ठंडा पिया, वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इस बात की पुष्टि हुई कि ठंडे पेय में ज़हर या नशीला पदार्थ मिलाया गया था.
25 लाख के गहने लेकर महिला हुई फरारजब सवाईलाल को कुछ घंटों बाद होश आया तो न केवल महिला गायब थी, बल्कि घर की तिजोरी भी खुली मिली. उसमें रखे करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके थे. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि महिला जैसलमेर की रहने वाली है और उसकी शादी बालोतरा में हुई है. पुलिस जाँच में पता चला है कि सवाईलाल की पत्नी उस समय घर पर नहीं थी, और इसी मौके का फायदा उठाकर महिला ने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस जुटी जांच में, ज्वेलर अस्पताल में भर्तीबेहोशी के बाद सवाईलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर जाँच में जुटी है और फरार महिला की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है. यह मामला न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, बल्कि इसने भरोसे और लालच के बीच के फर्क को भी उजागर किया है.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
November 13, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
प्यार, ठंडा और जहर! महिला ने नाश्ते में मिला दिया धोखा, ज्वेलर की तिजोरी खाली



