Basichay Patti Toilet Sink Cleaning Tips

Last Updated:October 10, 2025, 14:53 IST
Tips And Tricks: अक्सर हम चाय पीने के बाद पत्तियों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं, लेकिन अगली बार ऐसा न करें. ये बची हुई या बासी चायपत्तियाँ आपके घर के कई कामों में बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं. ये न केवल टॉयलेट और सिंक की गहरी सफाई में मदद करती हैं, बल्कि ये एक बेहतरीन नेचुरल फ्रेशनर का भी काम कर सकती हैं.
घर की सफाई में बाथरूम और रसोई का हिस्सा सबसे ज्यादा मुश्किल भरा होता है. अक्सर सिंक या टॉयलेट ब्लॉक हो जाते हैं, पानी भर जाता है और बदबू फैलने लगती है. ऐसे में लोग केमिकल वाले क्लीनर का सहारा लेते हैं, जो एक ओर महंगे होते हैं और दूसरी ओर पाइप्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन अब इस समस्या का एक आसान और देसी समाधान सामने आया है.

चायपत्ती में मौजूद टैनिन्स और प्राकृतिक तेल सफाई के लिए बेहद असरदार माने जाते हैं. इन्हें फेंकने के बजाय अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह टॉयलेट और सिंक दोनों की गंदगी और बदबू को दूर करने में कारगर साबित होती है.

टॉयलेट की सफाई के लिए पहले इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें. सूखने के बाद इस चायपत्ती को टॉयलेट ब्रश या स्पंज पर लेकर दाग-धब्बों और जमी हुई गंदगी पर रगड़ें. चायपत्ती के छोटे कण हल्के स्क्रबर की तरह काम करते हैं और दागों को आसानी से ढीला कर साफ कर देते हैं. साथ ही इसकी प्राकृतिक खुशबू टॉयलेट की बदबू को भी दूर कर देती है.

रसोई या बाथरूम के सिंक में भी इस्तेमाल की हुई चायपत्ती का उपयोग किया जा सकता है. सिंक में जमा तेल और चिकनाई हटाने के लिए सूखी बासी चायपत्ती डालें, फिर 5-10 मिनट बाद स्क्रबर से रगड़कर पानी से धो लें. इससे चिकनाई तुरंत निकल जाती है और सिंक से आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है. खासतौर पर स्टील या लोहे के सिंक पर इसका असर और ज्यादा नजर आता है.

इस देसी उपाय की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल या एसिड नहीं होता, जो पाइप या सतह को नुकसान पहुंचा सके. साथ ही यह 100% बायोडिग्रेडेबल है, यानी पर्यावरण को कोई हानि नहीं होती. अगर आपके घर में भी सिंक या टॉयलेट बार-बार ब्लॉक होता है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. बासी चायपत्ती का यह जुगाड़ आपके बाथरूम और रसोई दोनों को कुछ ही मिनटों में चमकदार, साफ और बदबू-मुक्त बना देगा.

इसलिए अगली बार जब चाय बनाएं, तो बची हुई पत्तियों को फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें सुखाकर संभालकर रखें. ये न सिर्फ सफाई में काम आएंगी, बल्कि आपके घर को नेचुरल फ्रेशनर की तरह महकाती भी रहेंगी. यह एक सस्ता, देसी और प्राकृतिक उपाय है, जिसे हर घर में आसानी से अपनाया जा सकता है.
First Published :
October 10, 2025, 14:53 IST
homerajasthan
फेंकना बंद करें बासी चायपत्ती… पहले ये जुगाड़ देख लीजिए, चमक जाएंगा आपका घर!



