BB 17: प्रीमियर डे पर हुआ बवाल, अब एक्स कपल के बीच फिर बढ़ी नजदीकियां, ‘जैस्मिन’ के लिए जागा ‘अमरीक’ का प्यार

नई दिल्ली. टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 17वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुका है. हाल ही में शो का प्रीमियर एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. पहले ही दिन टीवी के जाने-माने एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के बीच घमासान युद्ध देखने को मिला. ये दोनों कलर्स के सीरियल ‘उडारियां’ में साथ नजर आए थे. इस शो में साथ काम करने के दौरान ये कपल एक-दूसरे को डेट भी कर रहा था, लेकिन फिर किसी अनबन के चलते दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं और अब इन दोनों ने ‘बिग बॉस’ के घर में एक-साथ एंट्री ली है.
इन दोनों की केमिस्ट्री शो के शुरुआत से ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी. इन दोनों की नोक-झोंक को ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक प्रोमो में ‘उडारियां’ के ‘अमरीक’ ने अपनी ‘जैस्मिन’ के लिए प्यार का इजहार किया है.
बिग बॉस 17 के घर में इस एक्स कपल के बीच नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन अब इस प्रोमो ने शो के फैंस को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में टीवी के ‘अमरीक’ यानी एक्टर अभिषेक कुमार ने मुनव्वर फारुकी संग बातचीत के दौरान ‘जैस्मिन’ उर्फ एक्ट्रेस ईशा मालवीय के लिए अपनी भावनाओं को खुलकर बयां किया.
साउथ की सुपरहिट मूवी का बना रीमेक, मेकर्स ने लुटाए करोड़ों, रिलीज होते ही लगा झटका, ढेर हुई फिल्म
खुश हुए फैंस
इस वीडियो के सामने आते ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है और फैंस आने वाले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन लिखते हैं, “ये सच में ईशा से प्यार करता है. मैं पिछले 2 साल से अभिषेक को फॉलो कर रहा हूं”.
ऐसे में आने वाले दिनों में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर ‘बिग बॉस’ के घर में नोक-झोंक से शुरू हुआ इनका ये रिश्ता क्या मोड़ लेता है और इस शो के दौरान इन दोनों के बीच आई दूरियां खत्म हो पाएंगी या नहीं.
.
Tags: Bigg boss, Colors tv, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 19:52 IST