Entertainment
BB 18: 'जेल नहीं जाउंगा, मेरे से दाऊद भी डरता है', सजा सुनते ही भड़के गुणरत्न

बिग बॉस द्वारा अविनाश मिश्रा, करण वीर मेहरा और ईशा सिंह को दिए एक टास्क के बाद कुछ ऐसा फैसला ले डाला, जिसके बाद गुणरत्न सदावर्ते गुस्से से आग बबूला हो गए. उन्होंने घर में पहले जोरदार हंगामा किया और फिर घोषणा कर डाली की भूख हड़ताल पर भी बैठेंगे. हंगामा इतना हुआ कि बातें सोशल मीडिया तक होने लगी.