BB3: ‘भूल भुलैया 3’ के बॉक्स-ऑफिस पर डगमगाए कदम, मंडे टेस्ट में कार्तिक आर्यन की फिल्म की आधी हुई कमाई
नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स-ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी. ये फिल्म कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ रिलीज हुई. 3 दिन तक लगातार फिल्म ने वीकेंड में जबरदस्त कमाई की, लेकिन पहले ही मंडे कार्तिक आर्यन की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर डगमगाते दिखी. रिलीज के बाद पहले मंडे में फिल्म ने वीकेंड से आधी कमाई की है. चलिए बताते हैं फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन कितना रहा-
पहले मंडे को ‘भूल भुलैया 3’ के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 17.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन ही दर्ज किया. ये वीकेंड में की गई कमाई के मुकाबले आधी कमाई है. फिल्म ने 36.05 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ शानदार शुरुआत की थी. दूसरे और तीसरे दिन भी कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म की रफ्तार जारी रही.
मंडे को थमी फिल्म की रफ्ताररविवार को फिल्म ने शानदार कमाई के साथ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. बीते मंडे को की गई कमाई के साथ ‘भूल भुलैया 3’ का भारत में कुल कलेक्शन 123.5 करोड़ रुपए जा पहुंचा है. मंडे को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 37.45 प्रतिशत रही.
भूल भुलैया 3 में है हॉरर का डबल डोजबता दें, फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ ही तृप्ति डिमरी भी नजर आई हैं. इसके साथ ही इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में विद्या बालन ने कमबैक किया है. इसके साथ ही फिल्म में मंजुलिका के तौर पर माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई है. अनीज बाजमी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हॉरर-कॉमेडी के डबल डोज के साथ ही मंजुलिका का भी डबल रोल है.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 08:47 IST