सावधान! इन ब्लड ग्रुप वालों को है हार्ट अटैक का अधिक खतरा, रिसर्च में सामने आई है बातें, चिकित्सक ने दी ये सलाह
पटना. आधुनिक लाइफ स्टाइल के चक्कर में लोग फास्ट फूड के स्वाद लेने में लगे हुए हैं. सिर्फ खान-पान ही नहीं अपने लाइफस्टाइल में भी कई अनावश्यक बदलाव ला चुके हैं. इस वजह से कई तरह की बीमारियों ने लोगों के शरीर में घर करना शुरु कर दिया है. इसी आधुनिक लाइफस्टाइल की वजह से हार्ट के मरीजों को अटैक का खतरा लगातार बढ़ रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उम्रदराज लोगों सी ज्यादा कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के ज्यादा खतरे की अंदेशा एक्सपर्ट की तरफ सी प्रकट की गई है.
डाक्टरों का मानना है कि है कि अनियमित और अशुद्ध खान-पान हार्ट अटैक के दो सबसे बड़े कारण हैं.आपको मालूम होगा कि किसी भी इंसान को हार्ट अटैक तब होता है जब दिल तक ब्लड का फ्लो धीमा या ब्लॉक हो जाए. यह ब्लॉकेज आर्टरीज में फैट, कोलेस्ट्रॉल या किसी दूसरी चीज की रुकावट की वजह से हो सकता है.
इन ब्लड ग्रुप वालों को है ज्यादा खतरा
प्रख्यात फिजिसियन और एनएमसीएच के रिटायर्ड प्राध्यापक डॉ. गिरिजेश कुमार का कहना है कि ब्लड ग्रुप ए, बी और एबी में हार्ट अटैक का रिस्क ज्यादा होता है. एक शोध का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आठ लाख लोगों पर की गई एक रिसर्च के बाद ये नतीजे सामने आए हैं कि ब्लड ग्रुप ए या बी में ओ की अपेक्षा हार्ट अटैक का खतरा आठ फीसदी तक ज्यादा रहता है. इस स्टडी में साफ कहा गया है कि स्ट्रोक या हार्ट अटैक के 70 फीसदी केसेज का बचाव सचेत रहकर किया जा सकता है. इसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव लाना पड़ेगा.
इन ब्लड ग्रुप वालों को सावधान रहने की है जरूरत
डॉ. कुमार ने बताया कि ब्लड ग्रुप और हार्ट अटैक के कनेक्शन पर पहले भी कई स्टडीज हो चुकी है. हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की स्टडी में भी सामने आया था कि ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप को दिल की बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है. इसमें भी एबी ब्लड ग्रुप ज्यादा रिस्की है. यह डेटा 20 साल तक चली रिसर्च के नतीजों पर आधारित था. इसमें सामने आया था कि एबी ब्लड ग्रुप को 23 फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता है. बी ग्रुप वालों को 11 फीसदी और ए वालों को पांच फीसदी तक ज्यादा खतरा रहता है.
इन ब्लड ग्रुप में आते हैं तो क्या करें
अगर आप भी ए, बी और एबी में ब्लड ग्रुप्स में आते हैं तो आपको दिल की सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. आप डॉक्टर की सलाह पर हार्ट से जुड़े टेस्ट करवा सकते हैं. वहीं अपनी लाइफस्टाइल में भी बदलाव करके दिल की सेहत का ख्याल रख सकते हैं. इस मामले में सतर्कता ही आपकी जान बचायेगी.
Tags: Bihar News, Health, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED: May 21, 2024, 11:27 IST