Rajasthan
beard groom then no marriage serve alcohol and opium then punishment | दाढ़ी के साथ आया दूल्हा तो नहीं होगी शादी, शराब और अफीम परोसा तो भुगतना होगा दंड
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 07:35:42 am
ओसियां में जाट समाज सहित विभिन्न समाज ने सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ जंग छेड़ दी हैं। आए दिन समाज अपने स्तर पर बैठक कर कुरीतियों पर पाबंदी लगा रहे हैं।
ओसियां में जाट समाज सहित विभिन्न समाज ने सामाजिक कुरीतियों के ख़िलाफ़ जंग छेड़ दी हैं। आए दिन समाज अपने स्तर पर बैठक कर कुरीतियों पर पाबंदी लगा रहे हैं। मांडियाई कला गाँव के जाट समाज ने कुरीतियों को लेकर बैठक में सर्व सहमति से मृत्युभोज व सामाजिक कार्यक्रमों में नशे की मनुहार पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हैं।