सख्त दरख्त की इस मुलायम पत्तियों से निखर जाता हैं सौंदर्य, दाद-खाज-खुजली के लिए है महाकाल, बालों को गिरने से रोकने में भी माहिर
Tamarind Leaves Benefits: इमली का पेड़ या दरख्त बेहद सख्त होता है लेकिन इसकी पत्तियां मुलायम. इमली के फायदे तो आप जानते ही होंगे लेकिन इमली के पत्तों में भी बेमिसाल गुण होता है. इमली की पत्तियां सौंदर्य को बढ़ाने के लिए वरदान साबित हो सकती है. इससे स्किन संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है. इतना ही नहीं इमली की पत्तियों में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण भी होता है जिसके कारण यह कई तरह के घाव को खत्म कर सकती है. इमली की पत्तियां खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेहद उपयोगी है. आइए जानते हैं कि इमली के पत्तों में क्या-क्या गुण होता है.
दाद-खाज-खुजली पर चोटएनसीबीआई के एक रिसर्च पेपर के मुताबिक इमली के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. इमली के पत्ते में 30 से 70 प्रतिशत तक इथेनॉल होता है. इसलिए इससे शुद्ध एसेंशियल ऑयल बनाया जाता है. इमली के पत्ते में बेसीलस सब्टिलिस, इंटेरोकॉकस फेकेलिस, स्टेफायलोकॉकस ऑरेस, इश्चेरिया कोलाई जैसे घातक बैक्टीरिया को मारने की शक्ति होती है. यानी इमली के पत्तों से दाद-खाज-खुजली की समस्याओं का अंत किया जा सकता है. इमली के पत्ते से डायरिया जैसी बीमारियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इमली में फ्लेवेनोएड कंपाउड भी होता है जो स्किन के लिए वरदान से कम नहीं है. इमली का तेल लगाने से सौंदर्य में निखार आ सकता है.
बालों को झड़ने से रोकने में मददगारइमली के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है. इसलिए यह बालों को झड़ने या गिरने से रोक सकता है. इसका तेल लगाने से बालों को समय से पहले गिरने से रोका जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आपके बाल पतले हो रहे हैं तो इमली के पत्तियों में ऐसा गुण होता है जिसके कारण बालों को पतला होने से रोका जा सकता है.
सफेद बालों से भी मुक्तिइमली के पत्ते का इस्तेमाल करेंगे तो समय से पहले बालों के सफेद होने की समस्या भी रुक जाएगी. इमली के पत्ते में नेचुरल कलरिंग एजेंट होता है जो पिग्मेंट को जल्दी सूखने नहीं देता है. इससे बाल सफेद नहीं होते. इतना ही नहीं, बालों में इमली के पत्ते को लगाने से स्कैल्प में सीबम प्रोडक्शन बढ़ता है जिसके कारण बालों का लुक ग्लॉसी हो जाता है या बालों में चमक आ जाती है.
इसे भी पढ़ें-यह सफेद चीज रात को गुनगुने दूध में मिलाके गटक जाइए, चेहरे पर निखरने लगेगा हेल्दी सेहत का नूर, शरीर में उफान मारने लगेगी ताकत
इसे भी पढ़ें-खून के कतरे-कतरे में भर जाएगी लौह शक्ति, हीमोग्लोबिन लगेगा बलबलाने, बस करने होंगे इस 7 सस्ते फूड का रोज सेवन
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 17:01 IST