Bigg Boss OTT 3: विनर के ऐलान से पहले ट्रेंड कर रहे नेजी, VIDEO शेयर कर बोले फैंस- ‘सबने शिकायत की लेकिन…’
नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 3 के ग्रैंड फिनाले का आगाज हो गया है. लोग कयास लगा रहे हैं कि कौन बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी उठाएगा. इस बीच, लोग सोशल मीडिया पर नेजी का एक वीडियो पोस्ट करके उनकी खासियत के बारे में बता रहे हैं. नेजी अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड क्यों करने लगे हैं? आइए, आपको बताते हैं. दरअसल, शो मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कंटेस्टेंट अपने परिवारवालों से मिलते दिख रहे हैं.
सभी कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से करीबियों के साथ इंटरैक्शन किया. सना मकबूल जहां मां से शिकायत करती दिखीं, तो वहीं कृतिका मां से मिलकर रोह पड़ीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान नेजी ने खींचा जो अपने अब्बा से मिलते वक्त उनका शुक्रिया अदा करते दिखे. वे बोलते दिखे, ‘मैं घर पर आरामतलब होकर रहता था और अम्मी-अब्बा पर दबाव डालता रहता था. मैं ध्यान नहीं दे रहा था, लेकिन यहां आकर मुझे सीख मिली कि खिदमत करना कितना जरूरी होता है.’
Koi iss insaan ko kaise hate kar sakta hai ❣️
Gem of a person he is >#Naezy #MunawarFaruqui #MunawarKiJanta #NaezyTheBaa pic.twitter.com/AykAIN4qKU
— Faiyaz (@faiyaza63822345) August 2, 2024