खींवसर उपचुनाव को लेकर 5-5 लाख की शर्त, एक बोला RLP जीतेगी तो दूसरे ने BJP पर लगाया दांव; वीडियो वायरल

पाली. राजस्थान सहित देश में विभिन्न स्थानों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. सबसे ज्यादा अगर सुर्खियों में सीट है तो वह खींवसर है. खींवसर वह सीट है जहां के रहने वाले गजेन्द्र सिंह खींवसर, जो कि राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री हैं उन्होंने घोषणा की थी कि भाजपा हार जाती है तो वह अपना सिर और मूंछे मूंडवा लेंगे. इसी बीच चुनाव परिणाम से पहले मंदिर के अंदर पांच-पांच लाख रूपए की शर्त लगाने का एक अनूठा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह वीडियो पीपाड उपखंड के रतकुडिया का बताया जा रहा है. इसमें खींवसर में हुए चुनाव के बीच आपस में शर्त लगाई जा रही है कि कौन जीतेगा और इसमें बकायदा 5-5 लाख रुपए भी दांव पर लगाने की बात कही जा रही है. हालांकि लोकल-18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, मगर सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चाओं में बना हुआ है.
तीसरे व्यक्ति को सौंपे 10 लाखखींवसर सीट पर पांच-पांच लाख रुपये की शर्त लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें खींवसर में हार-जीत को लेकर पांच लाख की शर्त लगाई जा रही है. रतकुडिया के दो पक्षों ने हाथों हाथ 5-5 लाख रुपये लाकर तीसरे आदमी के पास जमा किए हैं, जो शर्त जीत जाएगा उसे यह व्यक्ति सीधे 10 लाख रुपए सौंप देगा. डॉ. गणपत खोजा ने आरएलपी की जीत, मेडता प्रधान के चाचा बाबू खोजा ने भाजपा की जीत के लिए शर्त लगाई है. दोनो पक्षों ने अपने-अपने पैसे गांव के लोगों के सामने तीसरे ग्रामीण को सौंपे हैं. अब देखते हैं कि किसी लॉटरी निकलती है.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:21 IST