Entertainment
6 से 11 जून के बीच जगमगा उठेगा OTT, 3 वेब सीरीज और 2 नई फिल्मों से लगेगा मनोरंजन का जबरदस्त तड़का
03
‘स्वीट टूथ’ सीजन 3 : जेफ लेमायर की डीसी कॉमिक बुक सीरीज पर आधारित अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा ‘स्वीट टूथ’ सीजन 3 में क्रिश्चियन कॉनवेरी, नॉनसो एनोजी, स्टेफनिया लावी ओवेन, नालेदी मरे, एमी सेमेट्ज, अदील अख्तर, रोजालिंड चाओ, केली मैरी ट्रान, कारा जी और अयाजान दलबायेवा लीड रोल में हैं. इसे जिम मिकेल, सुसान डाउनी, रॉबर्ट डाउनी, जूनियर, अमांडा बुरेल और लिंडा मोरन ने प्रोड्यूस किया है. इस सीरीज का निर्माण वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन द्वारा किया गया है. यह भी 6 जून यानी आज से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.