बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई ‘भैया जी’ की दबंगई, संडे को भी ऑडियंस के लिए तरसती रह गई फिल्म, जानें 3 दिनों का कलेक्शन
नई दिल्ली. मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब है. बहुत कम कमाई के साथ फिल्म की शुरुआत हुई थी. वहीं, वीकेंड पर भी मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. शनिवार के मुकाबले रविवार के कलेक्शन में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है, लेकिन वो भी ना के बराबर है. चलिए आपको बताते हैं कि संडे को मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ ने कितना बिजनेस किया है.
‘भैया जी’ एक फुल मास मसाला फिल्म है, जिसमें मनोज बाजपेयी की एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके धांसू एक्शन की जमकर चर्चा हो रही है, लेकिन कमजोर कहानी लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर ला पाने में फेल होती नजर आ रही है और इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है. वैसे शुरुआती कमाई से ही अंदाजा लग गया था कि ‘भैया जी’ बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी.
फर्स्ट वीकेंड पर फिल्म ने किया इतना कलेक्शनमनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ ने पहले दिन 1.35 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की सिर्फ 1.75 करोड़ कमाई हुई. अब इसके तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड के मुताबिक, मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ ने तीसरे दिन यानी संडे को देशभर में सिर्फ 1.9 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म देशभर में अब तक टोटल 5 करोड़ की कमाई कर पाई है.