अजमेर: अग्रश्याम महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन, दरबार को थाईलैंड, पुष्कर और लखनऊ के फूलों से सजाया जाएगा
अजमेर: अग्रश्याम प्रेम मंडल के तत्वाधान में 28 सितंबर को पांचवें अग्रश्याम महोत्सव के तहत घाटी वाले बालाजी मंदिर, रामप्रसाद घाट पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका अंजलि द्विवेदी, कोलकाता के सौरभ शर्मा, ग्वालियर की भावना भदौरिया, और अजमेर के सुनील गोयल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.
भव्य दरबार की सजावटअग्रश्याम प्रेम मंडल के सदस्य सतीश बंसल ने बताया कि इस बार बाबा श्याम का दरबार विशेष रूप से सजाया जाएगा. यह दरबार 90 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा होगा, जिसे थाईलैंड, पुष्कर और लखनऊ के फूलों से सजाया जाएगा. इसमें करीब 11,000 फूलों का उपयोग किया जाएगा. दरबार के चारों ओर जगमगाती रोशनी की व्यवस्था भी की जाएगी.
व्यापक व्यवस्था के साथ स्वागतभजन संध्या में करीब 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु बाबा श्याम की जोत के दर्शन और जगद्गुरु पितादीश्वर श्रीजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे. गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की व्यवस्था भी की गई है. मंडल के सदस्य सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए तत्पर हैं. महाआरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा और कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.
Tags: Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 17:37 IST