भजनलाल सरकार आपको उपलब्ध कराएगी सस्ते प्याज, जयपुर से हुई शुरुआत, जानें क्या भाव और कहां मिलेंगे?

जयपुर. महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार प्रदेश के उपभोक्ताओं को रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाएगी. पूरे प्रदेश में फिलहाल प्याज खुदरा भाव में 50 से 60 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं. सरकार इन्हें रियायती दर पर 35 रुपये प्रति किलो के भाव से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराएगी. फिलहाल यह व्यवस्था जयपुर के लिए की गई है. लेकिन आने वाले दिनों में इसका दायरा पूरे प्रदेश में बढ़ाया जाएगा.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के निरंतर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड (PSF) योजना के तहत और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (NCCF) के माध्यम से उपभोक्ताओं को महज 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के साथ ही किसानों को भी उनकी उपज के अच्छे दाम मिले इस पर फोकस कर रही है. आगामी सीजन से एनसीसीएफ के माध्यम से राजस्थान में भी प्याज की खरीद के प्रयास किये जा रहे हैं.
सरकार की सोच आमजन को महंगाई से राहत देने की हैसहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की सोच आमजन को महंगाई से राहत देने की है. अभी जयपुर में रियायती दर पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की जा रही है. आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरुरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. रियायती दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
जयपुर में इन 10 जगह मिलेंगे सस्ते प्याजएनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ए. संदीप ने बताया कि जयपुर शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये वैन उपलब्ध रहेंगी. एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज की सस्ती दर पर खरीद कर सकेगा. जयपुर शहर में गुरुवार को सरकार की ये प्याज वैन 10 प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध रहेगी. इनमें यह नेहरू सहकार भवन 22 गोदाम सर्किल, उद्योग भवन, श्याम नगर मेट्रो स्टेशन, शिप्रा पथ परमहंस मार्ग मानसरोवर, मध्यम मार्ग सिटी पार्क के पास मानसरोवर और सांगानेर (पुलिस थाने के पास मालपुरा गेट) मौजूद रहेगी. इनके अलावा जगतपुरा (रेलवे फाटक के पास), सीकर रोड़ वीकेआई (खेतान हॉस्पिटल एक नंबर बस स्टैंड), वैशाली नगर (आम्रपाली सर्किल) और झोटवाड़ा (शालीमार सर्किल नेताजी की चक्की के पास) उपलब्ध रहेगी.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Onion Price, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 09:28 IST