Bharat Gaurav train will start in Jaipur from June 1 for 7 jyotirlinga darshan

भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारत गौरव ट्रेन की सौगात दी है. ये रेल 1 जून से 11 जून तक चलेगी. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को द्वारिका, सोमनाथ, त्रयम्बकेश्वर, भीमाशंकर, घृणेश्वर, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराएगी. यह ट्रेन राजस्थान के पांच बड़े शहरों से होकर गुजरेगी. इन शहरों से आप भी इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं. इस भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से लोग सप्त ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे. यह स्पेशल ट्रेन रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा ट्रेन चलाई जाएगी, यह ट्रेन जयपुर से 1 जून से शुरू होगी.
आपको बता दें कि यह भारत गौरव ट्रेन जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर संचालित होगी. इस ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री नागेश्वर भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर और द्वारकाधीश मंदिर में (द्वारका), सोमनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका दर्शन करा कर 11 जून को वापस जयपुर लौटेगी. इस ट्रेन में यात्री स्टैंडर्ड और कंफर्ट-2 श्रेणी में टिकट बुक कर सकते हैं. इस भारत गौरव ट्रेन में स्टैंडर्ड कैटेगरी का प्रति व्यक्ति किराया 26,630 रुपये और कंफर्ट कैटेगरी का 31,500 रुपये रखा गया है. इसमें ट्रेन का टिकट, ठहरने की व्यवस्था और बस का किराया शामिल है.
इस ट्रेन से ऐसे रहेगी धार्मिक स्थलों की यात्राआपको बता दें कि यह ट्रेन जयपुर से एक जून को रवाना होगी और 2 जून को द्वारका पहुंच जाएगी, जहां द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद रात्रि विश्राम द्वारिका पुरी में रहेगा, फिर 4 जून को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. 5 जून को ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. 7 जून को पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, 8 जून औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, 9 जून उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर, 10 जून ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद ट्रेन 11 जून को ट्रेन जयपुर लौटेगी. इस ट्रेन में एक विशेष आधुनिक रसोई घर, शॉवर क्यूबिकल वाले वॉशरूम, प्रत्येक केबिन में इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां, फुट मसाजर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे जैसी तमाम सुविधाएं होंगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 15:35 IST