Bharatpur Job Fair: नौकरी ही नौकरी, युवाओं के पास सुनहरा मौका, 19 नवंबर को यहां होगा मेगा जॉब फेस्टिवल
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में 19 नवंबर को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा मेगा जॉब फेयर कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में हो रहे इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देने वाली कंपनियों से जोड़ना है. साथ ही उन्हें उद्योगों के अनुसार सॉफ्ट स्किल्स और आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना है. यह महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और कुशल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
कौशल महोत्सव में 11,000 से अधिक नौकरी के अवसरों की पेशकश की जाएगी जो कि भरतपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. एनएसडीसी के सीईओ वेदमणि तिवारी ने बताया कि देश में युवाओं के लिए रोजगार की सुरक्षा सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता रही है. इस तरह के आयोजन उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक है. यह कार्यक्रम भरतपुर को केंद्र बनाकर आयोजित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय युवा अपनी कुशलता का लाभ उठा सकें और रोजगार प्राप्त कर सकें.
महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोटिव और लॉजिस्टिक से कंपनियां भाग लेंगी और सीधे युवाओं से संपर्क स्थापित करेंगी. इस आयोजन में रोजगार योग्यता प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसमें 40 घंटे का प्रशिक्षण सत्र शामिल है. यह सत्र 15 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है. जहां विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा सॉफ्ट स्किल्स जैसे प्रभावी संचार, इंटरव्यू तैयारी, प्रॉब्लम सॉल्विंग, और टाइम मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण दिया जाएगा.
स्किल डेवलपमेंट की दी जाएगी ट्रेनिंगइस मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 नवंबर तक एनएसडीसी जॉबएक्स https://nsdcjobx.com/jobseeker/QuickRegKM?UtmSource=Bharatpur&UtmID=13 पर पंजीकरण कर सकते हैं. महोत्सव में, सीवी राइटिंग, इंटरव्यू की तैयारी, और अन्य महत्वपूर्ण स्किल्स को बढ़ावा देने के लिए गहन सत्रों का भी आयोजन किया गया है. ताकि प्रतिभागी विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों से मिलने वाले अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सकें. भरतपुर जो अपनी 554 सरसों तेल मिलों और 10,000 से अधिक सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए प्रसिद्ध है. इस पहल से अपने कुशल कार्यबल की मांग को पूरा कर सकेगा. कौशल महोत्सव के माध्यम से स्थानीय उद्योगों को सक्षम कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा जो क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति देगा.
रोजगार के मिलेंगे नय अवसरएनएसडीसी जो भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से संचालित होता है. उसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार-योग्य बनाने के साथ ही निजी क्षेत्र की कौशल पहलों को समर्थन देना है. कौशल भारत मिशन के तहत, एनएसडीसी कौशल प्रशिक्षण, वित्तीय सहायता, और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा दे रहा है. कौशल महोत्सव के इस प्रयास से भरतपुर के युवाओं को न केवल रोजगार के नए अवसर मिलेंगे बल्कि उन्हें एक सशक्त भविष्य के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान भी प्राप्त होगा.
Tags: Bharatpur News, Job and career, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 10:37 IST