Bharatpur News: शहर के ऐतिहासिक गंगा मंदिर में हुआ भव्य आयोजन, 1008 दीपों से सजाया गया परिसर
भरतपुर:- महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के तहत भरतपुर के ऐतिहासिक गंगा मंदिर में बड़ा आयोजन किया गया. मां गंगा की फूल बंगला आरती का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया. वहीं दीपों की जगमगाहट और सजावट ने मंदिर की भव्यता और दिव्यता बढ़ा दी. कार्यक्रम में बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. वहीं दीपों की रोशनी और फूलों से सजे मंदिर और आरती ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया. मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन के साथ भक्तिमय माहौल ने सभी को भक्ति में लीन कर दिया. आपको बता दें कि फूल बंगला और दीपमाला कार्यक्रम का हिस्सा था.
1008 दीपों से सजाया गया मंदिरकार्यक्रम के दौरान उप-निदेशक पर्यटन संजय जौहरी ने बताया, कि गंगा मंदिर को विशेष रूप से एक हजार आठ दीपों से सजाया गया. यह कार्यक्रम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और लोगों की उसके प्रति धार्मिक आस्था को दिखाता है. उन्होंने कहा कि आयोजन को शहर के प्रबुद्ध लोगों की मौजूदगी ने और भी खास बना दिया. मां गंगा की फूल बंगला आरती का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया. इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने मां गंगा से देश, प्रदेश और जिले की समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने का मिलता है मौकागंगा मंदिर भरतपुर के गौरवशाली अतीत और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है. इस प्रकार के आयोजनों से न केवल मंदिर की सांस्कृतिक महत्ता बढ़ती है. बल्कि लोगों को भी अपनी जड़ों से जुड़ने का मौका मिलता है. कार्यक्रम के अंत में मौजूद लोगों ने दीप दान कर प्रार्थना की. यह आयोजन नगरवासियों के लिए यादगार बन गया और सभी ने इसकी खूब तारीफ भी की.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 15:00 IST