Bharatpur News: अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में भरतपुर के कार्तिक शर्मा बने कप्तान, तनय थानवी को भी राजस्थान टीम में मौका

मनीष पुरी/ भरतपुर: आगामी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में भरतपुर के दो युवा क्रिकेटर, कार्तिक शर्मा और तनय थानवी, का चयन किया गया है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 6 नवंबर से झारखंड के धनबाद में आयोजित होगा. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने जानकारी दी कि कार्तिक शर्मा को राजस्थान टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि तनय थानवी भी पहली बार टीम में शामिल हुए हैं.
राजस्थान टीम के कप्तान बने कार्तिक शर्माकार्तिक शर्मा, जो राइट हैंड ओपनर बैट्समैन हैं, हाल ही में अंडर-19 बीनू मांकड़ ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 500 रन बनाकर पूरे भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया. कार्तिक के निरंतर शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें न केवल टीम में जगह मिली, बल्कि टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है.
तनय थानवी को पहली बार मिला टीम में स्थानराइट हैंड मिडल ऑर्डर बैट्समैन तनय थानवी का भी राजस्थान की 15 सदस्यीय टीम में चयन हुआ है. यह उनके लिए पहली बार है जब वे राजस्थान टीम का हिस्सा बनेंगे. तनय ने राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में 550 रन बनाए, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया है. दोनों खिलाड़ी पहले दो मैचों में हिस्सा लेंगे, जो 6 से 9 नवंबर और 12 से 15 नवंबर तक धनबाद में खेले जाएंगे.
भरतपुर में खुशी का माहौलभरतपुर जिला क्रिकेट संघ ने इन खिलाड़ियों के चयन पर उत्सव मनाया. संघ कार्यालय में मिठाई बांटी गई, पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और जोरदार आतिशबाजी कर खुशी जताई. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और चयनकर्ता नरेश खत्री समेत कई अधिकारी एवं साथी खिलाड़ी भी इस अवसर पर मौजूद रहे.
सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि कार्तिक शर्मा पूर्व में अंडर-19 इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी, अंडर-19 इंडिया कैम्प और आरपीएल जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में भी भाग ले चुके हैं, जो उनके अनुभव और क्षमता को दर्शाता है. सभी ने कार्तिक और तनय को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भरतपुर और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 24:54 IST