शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस ने शातिर दुपहिया वाहन चोर को पकड़ा हैं। पुलिस ने उसके पास से तीन बुलेट मोटरसाईकिल बरामद की हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी पता लगा रही है कि वाहन चोरी में उसके साथ और कोई तो शामिल नहीं हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि शहर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी भरत लाल मीणा, थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हनुमान सिंह उर्फ बाला (21) पुत्र शंकर सिंह गांव नुन्दरी मेहन्द्रतान सदर ब्यावर अजमेर का रहने वाला हैं। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके पास से तीन बुलेट मोटरसाईकिल बरामद कर ली।
दुपहिया वाहन चुराने का आदि है बदमाश
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर वाहन चोर है। वह दुपहिया वाहन चुराने का आदतन अपराधई हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी से कई वारदात खुल सकती हैं। इस पूरी कार्रवाई में स्पेशल टीम से कांस्टेबल जयदेव सिंह रत्नू, रामेश्वर, हरीसिंह की विशेष भूमिका रही हैं। पुलिस आरोपी से यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह वाहन चुराने के बाद किसे बेचता था और कितने रुपयों में उसे बेचता था। पुलिस खरीददार को भी पकड़ने का प्रयास करेगी। पुलिस इसके साथ ही उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही हैं।