Bharatpur News : शहर में दहशत फैलाने वाले गैंग का अंत, हथियारों समेत 5 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में!

Last Updated:October 31, 2025, 21:52 IST
Bharatpur News: भरतपुर में मथुरा गेट थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने जनाना अस्पताल पार्किंग से पांच बदमाशों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया, व्यापारी लूट और फायरिंग सहित कई वारदातें कबूलीं.
ख़बरें फटाफट

भरतपुर. जिले में लूट और फायरिंग की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मथुरा गेट थाना पुलिस और डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन बदमाशों को दबोचा गया. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी हाल ही में हुए व्यापारी से लूट और फायरिंग के मामले में भी शामिल थे. टीम को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जनाना अस्पताल की पार्किंग में वारदात की साजिश रच रहे हैं, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें मौके से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में व्यापारी से लूट और फायरिंग की वारदात के अलावा चार अन्य घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूली है. ये आरोपी शहर में सक्रिय एक छोटे गैंग के सदस्य हैं जो लगातार लूट और हथियारबंदी की वारदातें करने की फिराक में रहते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बाइक को जनाना अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कर देते थे ताकि किसी को शक न हो. यह पार्किंग इनका छिपने और प्लानिंग करने का ठिकाना बन चुकी थी.
व्यापारियों ने की पुलिस कार्रवाई की सराहनापुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से शहर में लगातार हो रही लूट की घटनाओं की कड़ी सुलझने की संभावना है. जांच के दौरान कई वारदातों के राज खुलने की उम्मीद है. वहीं, स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे अपराधियों में डर और आम लोगों में भरोसा बढ़ेगा. फिलहाल पुलिस टीम गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी रखे हुए है और आगे और भी खुलासे की संभावना जताई जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 21:52 IST
homerajasthan
शहर में दहशत फैलाने वाले गैंग का अंत, हथियार समेत 5 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में



