चौके-छक्के से करेगा बॉलर की रफ्तार को धराशाही! भरतपुर के लाल का विजय हजारे ट्रॉफी में चयन, परिवार में खुशियां
भरतपुर:- भरतपुर जिले के राइट हैंड ओपनर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा का चयन बीसीसीआई द्वारा 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित की जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए राजस्थान की 16 सदस्यीय सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, मेघालय, रेलवे, अरुणाचल प्रदेश, सर्विसेज, सिक्किम और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी.
कार्तिक का यह चयन बीते दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी और टी-20 सैयद मुश्ताक अली प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. कार्तिक पूर्व में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी खेल चुके हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी एनसीए का भी हिस्सा रह चुके हैं. उनके चयन से भरतपुर जिले के खेल प्रेमियों और क्रिकेट संघ में उत्साह की लहर है.
जिले के पहले खिलाड़ीजिला क्रिकेट संघ के सचिव ने बताया कि कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में अंडर-19 राजस्थान, रणजी ट्रॉफी, टी-20 ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है. यह उपलब्धि जिले के खेल इतिहास के लिए एक मील का पत्थर है. कार्तिक के चयन की खुशी में जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया. इस अवसर पर कार्तिक को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई.
ये भी पढ़ें:- पेड़ एक फायदे अनेक! सर्दियों में त्वचा के लिए फायदेमंद, डायबिटीज मरीजों के लिए दवाओं का पिटारा
कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिलकार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी और अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे प्रमुख पदाधिकारियों में नाहर सिंह, वीनू सिंह, त्रिलोकनाथ शर्मा, पावन कौनते, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश शर्मा, अवदेश खटाना, देवेंद्र सिंह कालू, रूपेन्द्र मोहन, गौरव फौजदार, मंगल सिंह, रावेंद्र केमरिया, सुमित अरोड़ा और मनोज शर्मा भी शामिल थे. इसके अलावा, चयनकर्ताओं सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल ने भी कार्तिक के प्रदर्शन की सराहना की. वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया और जिले के अन्य खेल प्रेमी व साथी खिलाड़ी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
Tags: Bharatpur News, Cricket news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 14:39 IST