Bhartiya Janta Party Ccontemplation Camp Vasundhara Raje Kumbhalgarh – Bhartiya Janta Party : भाजपा का चिंतन शिविर कल से, 2023 के चुनाव पर रहेगा फोकस

भारतीय जनता पार्टी की उदयपुर के कुम्भलगढ़ में मंगलवार से दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो रही है। इस बैठक में पूरा फोकस मिशन 2023 को लेकर होगा। इस दौरान भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें अहम निर्णय लेने की संभावना है।

जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी की उदयपुर के कुम्भलगढ़ में मंगलवार से दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो रही है। इस बैठक में पूरा फोकस मिशन 2023 को लेकर होगा। इस दौरान भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी होगी, जिसमें अहम निर्णय लेने की संभावना है। चिंतन शिविर में दो दिन तक बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अलग-अलग सत्रों में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी इस शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बूथ स्तर तक सक्रिय करना रहेगा। शिविर में सभी नेता आने वाले दिनों में किए जाने वाले कामों का रोडमैप तैयार करेंगे। इसके आधार पर पार्टी आने वाले दिनों में काम करेगी। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को टास्क दिए जाएंगे। ताकि कार्यकर्ता का जनता से सीधा जुड़ा हो सके। बैठक में पार्टी में चल रही खींचतान का मुद्दों भी उठेगा। ऐसे में नेताओं को अनर्गल बयानबाजी ना करने के साथ कुछ नसीहतें भी राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दे सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार गुजरात मॉडल को मजबूती से लागू करने का फैसला दिया है। इस मॉडल के तहत बूथ लेवल 20 से 25 वोटर पर एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जाती है।
वसुंधरा राजे पर रहेंगी निगाहें
इस शिविर में सभी की निगाहें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर रहेंगी। पुत्रवधु की तबियत नासाज होने की वजह से राजे ने इस बार विधानसभा की कार्यवाही में भी हिस्सा नहीं लिया। उनका बैठक में आना प्रस्तावित है।