BHEL में है नौकरी की बहार, डिप्लोमा, डिग्री होल्डर के लिए बेहतरीन मौका, 180000 होगी सैलरी

Last Updated:February 23, 2025, 15:48 IST
Sarkari Naukri BHEL Recruitment 2025: भेल में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक अच्छा अवसर है. उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
BHEL Recruitment 2025: आवेदन करने के लिए चंद दिन बचे हुए हैं.
हाइलाइट्स
BHEL में नौकरी की भरमार है.आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है.चयनित उम्मीदवारों को सैलरी 1,80,000 रुपये तक होगी.
BHEL Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए भेल ने इंजीनियर ट्रेनी (ET) और सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो कोई भी भेल के इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन अप्लाई करने के लिए केवल 5 दिन बचे हुए हैं.
भेल के इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे युवाओं को 28 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई करना होगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 400 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
भेल में भरे जाने वाले पद1. इंजीनियर ट्रेनी (ET) – 150 पदविभाग पदों की संख्यामैकेनिकल- 70 पदइलेक्ट्रिकल- 25 पदसिविल- 25 पदइलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पदकेमिकल- 5 पदमेटलर्जी- 5 पद2. सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) – 250 पदविभाग पदों की संख्यामैकेनिकल- 140 पदइलेक्ट्रिकल- 55 पदसिविल- 35 पदइलेक्ट्रॉनिक्स- 20 पद
भेल में नौकरी पाने की जरूरी योग्यताइंजीनियर ट्रेनी (ET): उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई/बी.टेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भेल में किस उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाईइंजीनियर ट्रेनी (ET)- अधिकतम आयुसीमा 27 वर्ष (PG होल्डर के लिए 29 वर्ष)सुपरवाइजर ट्रेनी (ST)- अधिकतम आय सीमा 27 वर्षआयु में छूटSC/ST उम्मीदवार: 5 वर्षOBC (NCL) उम्मीदवार: 3 वर्षPwBD (UR) उम्मीदवार: 10 वर्षPwBD (OBC-NCL) उम्मीदवार: 13 वर्षPwBD (SC/ST) उम्मीदवार: 15 वर्ष
भेल में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1072 रुपयेSC/ST/PwBD/भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क- 472 रुपयेयहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनBHEL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंकBHEL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
भेल में चयन होने पर मिलेगी सैलरीइंजीनियर ट्रेनी (ET): 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपयेसुपरवाइजर ट्रेनी (ST): 32,000 रुपये से 1,20,000 रुपये
First Published :
February 23, 2025, 15:48 IST
homecareer
BHEL में है नौकरी की बहार, डिप्लोमा, डिग्री होल्डर के लिए बेहतरीन मौका