Bhilwara News: तो गुर्जरों को साधने के लिए आ रहे हैं मोदी मालासेरी गांव, करेंगे यह बड़ी घोषणा
रिपोर्ट-रवि पायक
भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को गुर्जर समाज के अराध्य देव भगवान देवनारायण के 1111 जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए भीलवाड़ा के मालासेरी गांव आएंगे. मोदी यहां देव दर्शन के बाद धर्म सभा को संबोधित करेंगे. समारोह में निमंत्रण देने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोगों को 11111 किलो पीले चावल बांटे जा रहे हैं. जानकार मान रहे हैं कि इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी व बीजेपी गुर्जरों को साधकर दिसंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की बिसात बिछाएंगे. क्योंकि, राजस्थान में गुर्जर काफी बड़ा वोट बैंक है. 40 विधानसभा व 12 लोकसभा सीटों पर गुर्जर समाज का प्रभाव है. इन सीटों पर गुर्जरों के वोट से ही प्रत्याशी की हार जीत तय होती है. ऐसे में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं.
देवनारायण कॉरिडोर की कर सकते हैं घोषणा
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
28 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुर्जर समाज में भी काफी उत्साह है. समाज की ओर से भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. अनुमान है कि कार्यक्रम में राजस्थान के 25 जिलों व देश के अन्य हिस्सों से गुर्जर समाज के लाखों लोग आएंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम में आने से गुर्जर समाज के लोगों को उम्मीद जगी है कि मालासेरी डूंगरी पर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीएम अयोध्या-उज्जैन की तर्ज पर देवनारायण कॉरिडोर बनाने की घोषणा करेंगे. जानकार मान रहे हैं कि पीएम देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा कर सकते हैं, जिसका आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को फायद मिल सकता है.
गुर्जर समाज के अराध्य देव हैं भगवान देवनारायण
भगवान श्री देवनारायण को मानने वाले राजस्थान नहीं गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के गुर्जर समाज के लोग भी मानते हैं. यहां पूरे वर्ष गुर्जर समाज के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मान्यता है कि भगवान देवनारायण भगवान विष्णु के अवतार हैं.
इन सीटों पर है गुर्जरों का प्रभाव
प्रदेश की 40 विधानसभा व 12 लोकसभा सीटों पर गुर्जर वोट बैंक अपना प्रभाव रखता है. यहां गुर्जर वोट बैंक से ही प्रत्याशी की हार जीत तय होती है. अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, बारां-झालावाड़, धौलपुर- करौली, दौसा, झुंझुनूं और अलवर की कई विधानसभा सीटों पर गुर्जर वोट निर्णायक रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 18:03 IST