Bhilwara News : भीलवाड़ा शहर में इस तारीख से 48 घंटे तक नहीं आएगा पानी, ये है वजह
रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के रहने वाले लोगों के लिए आगामी दिनों में चम्बल का पानी नही मिलने वाला है. भीलवाड़ा जिले के आरोली सेभीलवाड़ा शहर तक पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है. जिसके चलते भीलवाड़ा वासियों को 2 दिन तक पानी नहीं मिलेगा.
आपके शहर से (भीलवाड़ा)
कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता व जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग परियोजना खण्ड- प्रथम के अधिशाषी अभियंता एसआर सिंह नेचम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत फेज-1, पैकेज-2 भीलवाडा के तहत किए जा रहे संचालन औरसंधारण कार्य में वार्षिक संधारण किया जाएगा. इसके चलते आरोली डब्ल्यूटीपी से भीलवाड़ा शहर तक की 1400/1300/1200/900/700/500 एमएम ट्रान्समिसन मेन में माइनर लीकेजों दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही आरोली डब्ल्यूटीपी में स्थित 225 लाख लीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर की सफाई, फिल्टर प्लांट की मेन चैनलों की सफाई सहित अन्य कार्य किए जाएंगे.
एक्सईएन एसआर सिंह ने बताया कि मरम्मत व सफाई कार्यों के चलते 24 मार्च को सुबह 7 बजे से 26 मार्च सुबह 7 बजे तक यानी कि 48 घंटे, दो दिन का शटडाउन रहेगा. जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाडा जिले में चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बंदरहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 12:53 IST