Bhilwara News: खाद्य सुरक्षा योजना में नये नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 14:14 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है. इसमें एनएफएसए में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करनाम जोड़े जाएंगे. राज्य सर…और पढ़ें
खाद्य सुरक्षा योजना फाइल फोटो
भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर की मध्यम वर्ग और इस से नीचे आने वाले लोगों के लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अच्छी खबर सामने आई है. इसके तहत जिले भर में जिनके पास राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन नहीं मिल रहा है. ऐसे में राजस्थान सरकार की तरफ से योजना से वंचित लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राजस्थान खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से खाद सुरक्षा पोर्टल में दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया गई है. अभी तक जिन लोगों के पास राशन कार्ड है और लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. ऐसे सभी लोग जल्दी से बिना देरी करें खाद सुरक्षा पोर्टल पर जाकर अपना नाम जोड़ सकते हैं. इस योजना के तहत आप सभी पात्र लोग ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन नाम जोड़ सकते हैं.
जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरूकर दिया है. इसमें एनएफएसए में प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करनाम जोड़े जाएंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का पोर्टल खोला है. इसके जरिए पात्र परिवार या व्यक्ति ई-मित्र के जरिए नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नाम जोड़ने के लिए करें आवेदनशहरी और ग्रामीण स्तर पर अधिकारी अपनी रिपोर्ट और आवेदन की कॉपी जिला स्तर पर अपीलीय अधिकारी एसडीएम व जिला रसद अधिकारी को भेजेंगे. वे नाम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ेंगे. खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आने वालों आवेदनों की जांच के लिए एक कमेटी बनेगी. इसमें ग्रामीण स्तर पर पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व शहरी स्तर पर निकाय के कर्मचारी व बूथ लेवल अधिकारी को शामिल करेंगे. यह कमेटी एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आवेदक के घर जाकर जांच करेगी.
ऐसे करे आवेदन – आप सभी लोग राजस्थान खाद सुरक्षा पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले सभी डॉक्यूमेंट इकट्ठा करें. इसके बाद आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर संपर्क करें. ईमित्र केंद्र पर जाकर आप खास सुरक्षा पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए कहे. ई-मित्र केंद्र संचालक आपका राशन कार्ड के माध्यम से आवेदन फॉर्म ओपन करेगा. ई मित्र केंद्र संचालक के द्वारा आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप ध्यान पूर्वक प्रोवाइड करें. ई मित्र केंद्र संचालक को आप सभी डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराए. इस तरह से आप बहुत ही आसानी के साथ अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर खाद्य सुरक्षा पोर्टल में अपना नाम ऐड कर सकते हैं.
यह दस्तावेज होंगे जरूरी – अगर आपका नाम खाद सुरक्षा पोर्टल में नहीं जुड़ा है तो आप अपना नाम जोड़ सकते हैं खाद सुरक्षा पोर्टल में नाम जोड़ने के लिए आपके पास, आधार कार्ड ( सभी सदस्यों के ) , राशन कार्ड , जन आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र , ई-श्रम कार्ड ,खाद्य सुरक्षा का फॉर्म, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो , पंचायत का घोषणा पत्र यह सभी दस्तावेज होने चाहिए.
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ा या नहीं ऐसा करें पता- खाद्य सुरक्षा पोर्टल में नाम जुड़ा है कि नहीं जानने के लिए आप सबसे पहले खाद सुरक्षा पोर्टल का ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें. अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर जाना है और नीचे की तरफ स्कोर करने पर आपको चेक बेनिफिशियरी का नाम मिलेगा. जहां पर आप क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको सबसे पहले अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करना है. अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना राशन कार्ड डिटेल ऐड करनी है और नीचे दिए गए चेक डीटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी अगर आपका राशन कार्ड खाद सुरक्षा पोर्टल में ऐड है तो यहां पर आपकी पूरी जानकारी उपलब्ध मिल जाएगी.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 14:14 IST
homerajasthan
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल शुरू,जानें कैसे करें आवेदन