निर्देशक को डसने के बाद, जब सांप ने गंवा दी जान, मूवी सेट पर हुई थी रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची घटना

नई दिल्ली: साल 1982 में आई फिल्म ‘प्यास’ की शूटिंग का किस्सा आज भी लोगों के रोंगटे खड़े कर देता है. फिल्म के एक सीन की शूटिंग के लिए डायरेक्टर ओपी रल्हन ने सपेरे को उसके जहरीले सांप के साथ सेट पर बुलाया. जहरीले सांप के साथ एक सीन की शूटिंग की तैयारी चल रही थी, लेकिन शूट से ठीक पहले ओपी रल्हन के मन में सांप को छूने की इच्छा जाग उठी.
ओपी रल्हन ने अपनी उत्सुकता के चलते अपनी जान जोखिम में डाल ली थी. खबरों के अनुसार, जब डायरेक्टर ने सांप को छूने की कोशिश की, तो उसने पलटकर उनका अंगूठा दबोच लिया. ओपी रल्हन ने घबराहट में सांप को गर्दन से पकड़कर दूर फेंक दिया. सेट पर हंगामा खड़ा हो गया. किसी बड़ी अनहोनी की आशंका में सभी कलाकार सहम गए.
एंटिडोट से बची निर्देशक की जान
ओपी रल्हन के शरीर पर जहर का असर होने लगा, लेकिन डायरेक्टर की तबीयत ज्यादा खराब होती, उससे पहले ही जहरनाशक दवा दे दी गई. जब ओपी रल्हन की सेहत में सुधार दिखने लगा, तो अगले दिन शूटिंग फिर से शुरू हुई. निर्देशक को सेट पर वापस देखकर सभी लोग खुश हुए, लेकिन एक कोने में सपेरा मुंह लटकाए बैठा था.
जहरीले सांप की तुरंत निकल गई थी जान
जब ओपी रल्हन ने सपेरे से उसके सांप के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि सांप मर गया है. दरअसल, ओपी रल्हन ने इतनी जोर से सांप की गर्दन दबाई थी कि उसकी जान चली गई थी. फिल्म ‘प्यास’ के सेट पर घटी यह दुर्लभ घटना थी, जिसमें इंसान को काटने के बाद सांप अपनी जान गंवा देता है. बता दें कि ‘तलाश’, ‘हलचल’ और ‘फूल और पत्थर’ जैसी यादगार फिल्मों के निर्देशक ओपी रल्हन ने कई उभरते हुए एक्टर्स को स्टार बनाया था. उन्होंने 60 और 70 के दशक में कई फिल्में लिखीं, बनाईं और उनका निर्देशन किया था.
.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 20:39 IST