Bhilwara’s daughters did wonders, won 8 gold and 2 silver in netball and marathon races. – News18 हिंदी
रवि पायक/भीलवाड़ाः भीलवाड़ा जिले के रायपुर गांव की रहने वाली बेटियों ने हरियाणा के पानीपत में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा ओपन हरियाणा नेटबॉल और मैराथन दौड़ में करीब 8 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीतकर जिले का राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में मान बढ़ाया है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि राजस्थान टीम की कप्तानी भीलवाड़ा जिले की रहने वाली बेटी ही कर रही थी. बेटियों की इस कामयाबी के बाद भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.ग्रामीणों ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया. भीलवाड़ा की बेटियां कहती है कि वह अपने इस सफलता का श्रेय अपने कोच और माता-पिता को देना चाहते हैं और आने वाले समय में ओलंपिक में खेल कर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.
राजस्थान टीम की कप्तान दीपाली ने बताया कि हरियाणा के पानीपत में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की ओपन नेट बॉल और मैराथन दौड़ नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान टीम ने 8 गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल हासिल किए हैं. हम अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और हमारे कोच को देना चाहते हैं. उनके मोटिवेशन और मेहनत के वजह से हम यहां तक यह कामयाबी हासिल कर सके हैं. हम आने वाले समय में ओलंपिक में देश के लिए खेल कर गोल्ड मेडल जीतने के बाद देश का नाम रोशन करना चाहते हैं.
इस तरह हासिल की कामयाबी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर की कप्तानी में उतरी राजस्थान की टीम ने मैच में शुरू से ही हरियाणा पानीपत की टीम को छकाते हुए बढ़त बनाए रखी. एक समय ऐसा भी आया जब राजस्थान महज 2 प्वाइंट से आगे था. मगर आखिर समय के खेल में राजस्थान ने नेट बॉल करते हुए जीत के अंतर को 6 प्वाइंट बढ़ा दिया और 7-13 प्वाइंट से हजारों लोगों की मौजूदगी और जबरदस्त हूटिंग के बीच नेट बॉल होते रहे और राजस्थान भीलवाड़ा रायपुर की बेटियां नेशनल चैंपियन बन गई.
राजस्थान की टीम में दीपाली(कप्तान) लक्षिता, रामकन्या, खुशी, आशा, आयुषी, रेखा ने अपने कोच महेश दिशांतरी रायपुर की अगुवाई में खेली मेजबानी करते हुए जब राजस्थान की खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की हैं वहीं इस टूर्नामेंट में पानीपत हरियाणा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और मैराथन दौड़ में रामकन्या तेली ने गोल्ड मेडल हासिल किया.
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 16:23 IST