Tech

BHIM 3.0 खास फीचर के साथ हुआ लॉन्‍च, अब 15 भाषाओं में करेगा काम; यूजर्स की हुई मौज- BHIM 3 0 launched with special features know everything in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:March 26, 2025, 19:45 IST

अब BHIM 3.0 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. इसके साथ यूजर्स को और कौन से नए फीचर म‍िल रहे हैं, आइये जानते हैं. BHIM 3.0 खास फीचर के साथ हुआ लॉन्‍च, अब 15 भाषाओं में करेगा काम

BHIM 3.0 के साथ कौन से नए फीचर्स आए हैं. जानें

हाइलाइट्स

BHIM 3.0 अब 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध.कमजोर इंटरनेट पर भी BHIM 3.0 तेज ट्रांजेक्शन करेगा.BHIM 3.0 में खर्चों की निगरानी और फैमिली मोड शामिल.

नई द‍िल्‍ली. अब आप BHIM (Bharat Interface for Money) का इस्तेमाल करके भुगतान तो कर ही सकते हैं, साथ में अपने खर्चों को ट्रैक, मैनेज और दोस्तों और परिवार के साथ बांट सकते हैं. NPCI BHIM Services Limited (NBSL), जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, उसने BHIM 3.0 लॉन्च किया है.

BHIM 3.0 को साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था. इसके बाद से ये तीसरा डेवलपमेंट है. नए BHIM 3.0 ऐप को ग्राहकों के ल‍िए और अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. BHIM 3.0 को अप्रैल 2025 तक पूरी तरह से जारी कर दिया जाएगा, जिससे डिजिटल भुगतान और भी आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं BHIM 3.0 की नई और खास विशेषताएं.

BHIM 3.0: आपके लिए क्या नया है?1. 15 से अधिक भारतीय भाषाओं मेंअब BHIM 3.0 15 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों के लोग इसे आसानी से यूज कर सकेंगे.

2. कमजोर इंटरनेट कनेक्शन पर भी तेज ट्रांजेक्शनBHIM 3.0 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह धीमे या अस्थिर इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से काम करेगा.

3. खर्चों की पूरी निगरानी – ट्रैक करें, मैनेज करें और विभाजित करेंअब आप अपने मंथली खर्चों का विश्लेषण कर सकेंगे, जिससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आप सबसे ज्यादा कहां खर्च कर रहे हैं. अब आप दोस्तों और परिवार के साथ खर्चों को बांट सकते हैं, चाहे वह किराया हो, खाने का बिल हो या कोई समूह खरीदारी. BHIM 3.0 का डैशबोर्ड आपके खर्चों को स्वचालित रूप से श्रेणीबद्ध और वर्गीकृत करेगा, जिससे आपको बजट बनाने और खर्चों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

4. फैमिली मोड – पूरे परिवार के लिए एक BHIM ऐपआप अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अकाउंट में जोड़ सकते हैं. आप उनके खर्चे ट्रैक कर सकते हैं और विशेष भुगतानों को असाइन कर सकते हैं. इससे घर का बजट और खर्च की योजना पहले से बेहतर हो जाएगी.

5. ‘एक्शन नीडेड’ अलर्ट – अब कोई भी महत्वपूर्ण भुगतान नहीं छूटेगाBHIM 3.0 आपको लंबित बिल, UPI लाइट एक्टिवेशन और कम बैलेंस जैसी चीजों की याद दिलाएगा, ताकि आप कोई भी महत्वपूर्ण भुगतान न चूकें.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 26, 2025, 19:45 IST

hometech

BHIM 3.0 खास फीचर के साथ हुआ लॉन्‍च, अब 15 भाषाओं में करेगा काम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj