Bhojpuri Actress Sahar Afsha caught the path of Islam | Sana Khan और Zaira Wasim के बाद अब इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री और ग्लैमर की दुनिया को कहा अलविदा, पकड़ी इस्लाम की राह

उनका ये पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा (Sahar Afsha) के बारे में। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। हाल में सहर अफशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर लिखा ‘मैंने ये फैसला किया है कि मैं शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) छोड़ने जा रही हूं’।
‘रामायण’ के सीता और लक्ष्मण को नहीं पसंद आया ‘Adipurush’ का टीजर
भोजपुरी एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘अब इससे मेरा कोई तालुक नहीं होगा’। एक्ट्रेस पोस्ट में लिखती हैं कि ‘मैं अगली जिंदगी इस्लामी तालीमात (इस्लाम की शिक्षाओं) और अल्लाह के अल्हम के मुताबिक गुजारने का इरादा रखती हूं। मैं अपनी गुजिश्ता जिंदगी से तौबा करती हूं. अल्लाह से तौबा करती हूं. अल्लाह से माफी की तालाबगर हूं’।
उन्होंने आगे लिखा कि ‘मैं इत्तेफाक से इस इंडस्ट्री में आ गई थी. पर अब सब खत्म करने का इरादा कर लिया है. अगली जिंदगी अल्लाह के नाम होगी’। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस का मानना है कि ‘ग्लैमरस लाइफ छोड़ कर अब वो केवल अल्लाह के बताये रास्ते पर चलने वाली हैं’।
बॉलीवुड एक्टर ने Hrithik Roshan पर किया ऐसा कमेंट