Rajasthan
चमत्कारों से भरे हैं किले के भोमिया बाबा, अंजान के शरीर में करते हैं प्रवेश
भोमिया बाबा के स्थान पर जो भी कोई आता है, उसके दु:ख दूर होते हैं. यहां भोमिया बाबा का स्थान काफी वर्षों पुराना है और इस पर श्रद्धालु आते रहते हैं. पहले कम श्रद्धालु आते थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ गई है.