National
bhupesh baghel appears in mahadev betting app ed alleges 508 crore | महादेव बेटिंग एप में आया भूपेश बघेल का नाम, ED का आरोप प्रमोटर्स ने CM को दिए 508 करोड़

Published: Nov 03, 2023 09:34:17 pm
Bhupesh Baghel appears in Mahadev betting app: प्रवर्तन निर्देशालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं।
महादेव बेटिंग एप मामले में ED ने शुक्रवार देर शाम बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन निर्देशालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एप के प्रमोटर्स ने भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि उसने एक ‘कैश कूरियर’ का बयान दर्ज किया है, जिसने ये सारा आरोप लगाया है। ED ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।