Bhuvneshwar Kumar Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: शेर शिकार करना नहीं भूला… लौट आया भारत का सबसे बड़ा गेंदबाज, देखते ही देखते तीन विकेट ले गए भुवनेश्वर कुमार

Last Updated:December 05, 2025, 05:59 IST
Bhuvneshwar Kumar Syed Mushtaq Ali Trophy 2025-26: उत्तर प्रदेश के 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम भारतीय टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर (23 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी. इस तरह चंडीगढ़ तो 40 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. भुवी ने भारत के लिए आखिरी बार 2022 में कोई मैच खेला था.
भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारत के टॉप तेज गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर कुमार का सिलेक्शन भले ही टीम इंडिया में अब नहीं होता हो, लेकिन ये अनुभवी पेसर मौका मिलते ही, अपने टैलेंट का लोहा मनवा ही लेता है. बीसीसीआई की टॉप घरेलू टी-20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बीती शाम उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ पर 40 रन से प्रभावी जीत दर्ज की. यूपी की इस जीत में भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग ने सबका ध्यान खींचा.
यूपी ने बनाए 212 रनकोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए एलीट, ग्रुप बी के मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें समीर रिजवी के बल्ले से 42 गेंद में 70 रन निकले. जब चंडीगढ़ इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी का सामना करना पड़ा.
भुवी का मैजिकल स्पैल35 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिससे उनकी टीम चंडीगढ़ को आठ विकेट पर 172 रनों पर रोकने में सफल रही. भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में नेहल पजनी को आउट कर चंडीगढ़ की शुरुआत बिगाड़ दी. अपने अगले और टीम के तीसरे ओवर में भुवी ने कप्तान अर्जुन आजाद को आउट कर विपक्षी को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. भुवी का तीसरा और आखिरी विकेट 18वें ओवर में आया. उनके द्वारा बनाए दबाव का फायदा यूपी के दूसरे गेंदबाजों ने भी उठाया.
40 रन से हारा चंडीगढ़लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (61 रन, 35 गेंद, छह चौके, तीन छक्के) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिला. विकेटकीपर निखिल ठाकुर (28 गेंद में 32 रन) और अमृत लुबाना (23 गेंद में 30 रन) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था.
समीर रिजवी की विस्फोटक बैटिंगउत्तर प्रदेश ने इससे पहले समीर रिजवी की 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों से 70 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (41 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से 67 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की बदौलत सात विकेट पर 212 रन बनाए. सिद्धार्थ यादव ने भी रन आउट होने से पहले 12 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 28 रन बनाए. चंडीगढ़ की ओर से तेज गेदबाज संदीप शर्मा ने 26 रन देकर चार विकेट चटकाए.
About the AuthorAnshul Talmale
अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 05, 2025, 05:59 IST
homecricket
शेर शिकार करना नहीं भूला…लौट आया IND का सबसे बड़ा गेंदबाज, झटके 3 विकेट



