Jaipur Smart City 100 स्मार्ट शहरों में जयपुर पहले नंबर पर | RAJASTHAN JAIPUR SMART CITY

Jaipur Smart City द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप ) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में से पहला स्थान हासिल किया है। शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देश भर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए शुरू की गई The Urban Learning Internship Program
इंटर्नशिप में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पहला स्थान मिला है।
जयपुर
Published: December 31, 2021 09:00:27 pm
Jaipur Smart City द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप ) में जयपुर ने 100 स्मार्ट शहरों में से पहला स्थान हासिल किया है। शहरी एवं आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से देश भर के स्नातकों और इंजीनियरों के लिए शुरू की गई The Urban Learning Internship Program
इंटर्नशिप में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पहला स्थान मिला है। सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम व जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Jaipur Smart City 100 स्मार्ट शहरों में जयपुर पहले नंबर पर
जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि ट्यूलिप योजना 4 जून 2020 को शहरी आवास मंत्रालय की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से देश भर के शुरू की गई, यह स्नातकों और इंजीनियरों के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई। जयपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को नया अनुभव देने के लिए मिशन से जुड़ी और विभिन्न पदों की वेकन्सी निकली, जिसमे शहरी नियोजन, शहरी डिजाइन, इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं सहित, सूचना और प्रौद्योगिकी, गतिशीलता, वित्त, सामाजिक क्षेत्र और पर्यावरणीय मुद्दे आदि शामिल किए गए। सर्वाधिक इंटर्नशिप प्रदान करने में जयपुर ने सलेम व जबलपुर को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि बताया कि अब तक 119 छात्रों ने कई क्षेत्रों में अपनी इंटर्नशिप जेएससीएल के साथ पूर्ण की है। वर्तमान समय में 15 इंटर्नशिप जारी हैं और नए इंटर्न शामिल होने के साथ डेटा अप्डेट होता रहता है। जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि सभी इंटर्न को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया।
अगली खबर