Rajasthan

Big administrative rejig in rajasthan 74 ias transferred rpsc secretary removed special officers for 15 new districts complete list

हाइलाइट्स

आईएएस अफसरों की तबादला सूची जारी, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
वीनू गुप्ता की राजस्थान हुई वापसी, कुंजी लाल मीणा UDH से हटाए गए
प्रशासनिक बदलाव के तहत नए घोषित 15 जिलों में विशेषाधिकारी की तैनाती

जयपुर. विधानसभा चुनाव से पहले राजस्‍थान की गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, IAS अधिकारी वीनू गुप्ता, डॉ सुबोध अग्रवाल, शुभ्रा सिंह, कुंजीलाल मीणा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार समेत कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. कार्मिक विभाग ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. IAS कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला हुआ है. उनकी जगह टी.रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान लगााय गया है. विवादों में चल रहे राजस्‍थान लोकसेवा आयोग में बतौर सचिव नियुक्‍त हरजी लाल अटल का भी तबादला कर दिया गया है. उन्‍हें सांचौर में बतौर विशेषाधिकारी नई नियुक्ति दी गई है.

दिल्ली से वीनू गुप्ता की वापसी हुई है. वीनू गुप्ता को ACS, उद्योग एवं वाणिज्य, MSME और खान एवं पेट्रोलियम विभाग की जिम्‍मेदारी दी गई है. डॉ. सुबोध अग्रवाल ACS को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग, जयपुर में नई तैनाती दी गई है. शुभ्रा सिंह को ACS,चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जयपुर में लगया गया है. आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव, राज्यपाल की जिम्मेदारी मिली है. दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय में तैनाती दी गई है. सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय का जिम्मा मिला है. नवीन जैन को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर में तैनात किया गया है. डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, सीएम की कोर टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कर्नाटक का असर: वसुंधरा राजे और सचिन पायलट पर नए सिरे से ‘पॉलिटिकल स्ट्रैटजी’ बनाने की तैयारी, पढ़ें Inside स्‍टोरी 

आपके शहर से (जयपुर)

  • Imran Khan Case: पाकिस्तान की सुप्रेयम कोर्ट पर हमला, जान बचाकर भागे थे चीफ जस्टिस | Pakistan News

    Imran Khan Case: पाकिस्तान की सुप्रेयम कोर्ट पर हमला, जान बचाकर भागे थे चीफ जस्टिस | Pakistan News

  • गर्मी के भयंकर प्रकोप में राजस्थार का यह शहर, सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

    गर्मी के भयंकर प्रकोप में राजस्थार का यह शहर, सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात

  • गैंगस्टर की बेटी का खौफनाक प्लान !, ​9 साल पुरानी बदले की आग | Rajasthan Crime | Gangster Raju Theth

    गैंगस्टर की बेटी का खौफनाक प्लान !, ​9 साल पुरानी बदले की आग | Rajasthan Crime | Gangster Raju Theth

  • अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, जगह-जगह RPF के जवानों की हुई तैनाती

    अलवर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, जगह-जगह RPF के जवानों की हुई तैनाती

  • Karnataka Election Result : कर्नाटक मे कांग्रेस की जीत पर Viral है Akhilesh का बयान  Breaking News

    Karnataka Election Result : कर्नाटक मे कांग्रेस की जीत पर Viral है Akhilesh का बयान Breaking News

  • मॉर्निंग वॉक करते समय कोटा के कलेक्टर के पैरों तले आया सांप, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

    मॉर्निंग वॉक करते समय कोटा के कलेक्टर के पैरों तले आया सांप, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

  • जुगाड़ से कॉलेज स्टूडेंट ने बना दिया पत्थर का कूलर, 50 डिग्री तापमान में भी AC जैसा आनंद 

    जुगाड़ से कॉलेज स्टूडेंट ने बना दिया पत्थर का कूलर, 50 डिग्री तापमान में भी AC जैसा आनंद 

  • Pakistan News : पाकिस्तान की संसद में Imran Khan को फांसी दिलाने की मांग उठी, अब आगे क्या ? | Lahore

    Pakistan News : पाकिस्तान की संसद में Imran Khan को फांसी दिलाने की मांग उठी, अब आगे क्या ? | Lahore

  • कर्नाटक का असर: वसुंधरा राजे और सचिन पायलट पर नए सिरे से 'पॉलिटिकल स्ट्रैटजी' बनाने की तैयारी, पढ़ें Inside स्‍टोरी

    कर्नाटक का असर: वसुंधरा राजे और सचिन पायलट पर नए सिरे से ‘पॉलिटिकल स्ट्रैटजी’ बनाने की तैयारी, पढ़ें Inside स्‍टोरी

  • सरपंच के प्रयासों ने बदल दी इस राजीव गांधी केंद्र की सूरत, कभी रहता था बदहाल, आज यह है हालत

    सरपंच के प्रयासों ने बदल दी इस राजीव गांधी केंद्र की सूरत, कभी रहता था बदहाल, आज यह है हालत

  • द केरल स्टोरी फिल्म की एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, मिल रहीं थीं धमकियां। #shorts

    द केरल स्टोरी फिल्म की एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, मिल रहीं थीं धमकियां। #shorts

बदले गए कई IAS

IAS कुंजीलाल मीणा का UDH से महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान तबादला हुआ.

IAS टी. रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.

IAS वीनू गुप्ता की दिल्ली से वापसी हुई है। वीनू गुप्ता को ACS, उद्योग एवं वाणिज्य, MSME और खान एवं पेट्रोलियम विभाग दिया गया है.

IAS डॉ. सुबोध अग्रवाल ACS को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग, जयपुर.

IAS शुभ्रा सिंह को लगाया ACS, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जयपुर.

IAS आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव, राज्यपाल की जिम्मेदारी मिली है.

IAS दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय.

IAS सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय का जिम्मा.

IAS नवीन जैन को शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर.

IAS डॉ. पृथ्वीराज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई.

IAS हरजी लाल अटल का RPSC सचिव से तबादला कर उन्हें विशेषाधिकारी सांचौर लगाया गया है.

IAS बीएल मेहरा का अजमेर संभागीय आयुक्त तबादला कर रजिस्ट्रार सरदार पटेल यूनीवर्सिटी, जोधपुर लगाया किया गया है.

IAS अंशदीप को अजमेर जिला कलेक्टर से महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर लगया.

IAS भानू प्रकाश एटूरू शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग.

IAS रवि जैन- शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायतीराज.

IAS जोगाराम – आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर.

IAS भंवर लाल मेहरा- रजिस्ट्रार, सरदार पटेल विवि पुलिस, जोधपुर.

IAS जितेंद्र कुमार उपाध्याय शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग.

IAS सुधीर कुमार शर्मा- प्रबंध निदेशक, रीको.

IAS डॉ. प्रतिभा सिंह- संभागीय आयुक्त, कोटा.

IAS चौथीराम मीणा – संभागीय आयुक्त, अजमेर.

IAS महेश चंद शर्मा – शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग.

IAS चित्रा गुप्ता – विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग.

IAS घनेंद्र भान चतुर्वेदी- भू-प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त.

IAS करण सिंह- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर.

IAS विश्राम मीणा – निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता.

IAS डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन.

IAS विश्व मोहन शर्मा – विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग.

IAS लक्ष्मण सिंह कुड़ी- आयुक्त उद्यानिकी विभाग.

IAS नलिनी कठोतिया- सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर.

IAS राजेंद्र सिंह शेखावत- अतिरिक्‍त महानिदेशक HCM रीपा.

IAS मेघराज सिंह रतनू- पंजीयक, सहकारिता विभाग जयपुर.

IAS अपर्णा गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी.

IAS उत्साह चौधरी, संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर.

IAS मयंक मनीष, आयुक्त, टीएडी, उदयपुर.

IAS कनिष्ठ कटारिया, CEO, जिला परिषद, अलवर.

IAS राहुल जैन, CEO, जिला परिषद, राजसमंद.

IAS सलोनी खेमका, CEO, जिला परिषद, उदयपुर.

IAS ऋषभ मंडल, CEO, जिला परिषद, करौली.

IAS गिरधर, आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर.

IAS धिगदे स्नेहल नाना, CEO, जिला परिषद, चित्तौड़गढ़.

IAS ललित गोयल, CEO,जिला परिषद, अजमेर.

IAS सिद्धार्थ पालानीचामी, SDM, माउंटआबू, सिरोही.

IAS प्रतिभा वर्मा, SDM, गिर्वा, उदयपुर.

IAS पुखराज सेन को लगाया जिला कलक्टर एंव मजिस्ट्रेट, अलवर.

IAS अरुण कुमार पुरोहित को लगाया बाड़मेर कलेक्टर.

IAS अजय सिंह राठौड़ को लगाया निदेशक, स्वस्छ भारत मिशन.

IAS डॉ. भारती दीक्षित को लगाया जिला कलक्टर एंव मजिस्ट्रेट, अजमेर.

IAS डॉ. खुशाल यादव को लगाया जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं.

IAS लोकबंधु को लगाया जिला कलक्टर एंव मजिस्ट्रेट, भरतपुर.

IAS डॉ. घनश्याम को लगाया श्रम विभाग में आयुक्त.

IAS सीआर मीणा को लगाया अजमेर संभागीय आयुक्त पद पर.

IAS श्वेता चौहान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भिवाड़ी – इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण.

IAS अक्षय गोदारा आयुक्त नगर निगम जयपुर – हैरिटेज, CEO, जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड.

IAS सौम्या झा को लगाया CEO एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, RGAVP.

IAS अनुप्रेरणा कुंतल – विशिष्ट शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय.

नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त

राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा
 हरजी लाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर
 नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन-डीडवाना
 खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी
 शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़
 पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना
 अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी
 सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़
 शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग
 ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल
 जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी
 प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर
 डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा
 रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर
 अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू

Tags: Chief Minister Ashok Gehlot, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj