Jaipur smart city 7th anniversary 102 projects complete 31 underway rupees 807 crore spent know a to z information
जयपुर. राजस्थान में जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन के 7 साल पूरे हो गए हैं. स्मार्ट सिटी आठवें साल में प्रवेश कर गया है. शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 133 प्रोजेक्ट्स तय किए गए थे. इनमें से 100 से ज्यादा परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं. अधिकारी बाकी प्रोजेक्ट्स को भी जल्द पूरा करने का दावा कर रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि जून तक की डेडलाइन में शहर के महत्पवूर्ण प्रोजेक्ट्स को कैसे पूरा किया जा सकेगा? जयपुर शहर की विरासत को मजबूत, खूबसूरत और स्मार्ट बनाने के मकसद से प्रोजेक्ट को शुरू किया गया, जिसके तहत चौड़ी सड़कें, व्यवस्थित पार्किंग, मॉडर्न ड्रेनेज सिस्टम और हैरिटेज निखार करने का था. स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है, जबकि कुछ परियोजनाएं अभी भी पाइपलाइन में हैं.
जेसीएसल (जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड) के मुख्यालय में राजस्थान सरकार में मंत्री महेश जोशी ने स्मार्ट सिटी के तहत अब तक किए गए कार्यों पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि शहर के विकास में जयपुर स्मार्ट सिटी ने अहम भूमिका निभाई है. इसमें बड़े स्तर पर क्वालिटी वर्क किया गया, जिससे जयपुर की जनता लाभान्वित हुई. आईटी के क्षेत्र में भी जयपुर स्मार्ट सिटी ने कार्य किया. कुछ ही समय पहले सांसद रामचरण बोहरा ने शहर का दौरा कर कई आपत्तियों को गिनाया था, लेकिन मंत्री महेश जोशी ने कहा कि हरेक का अपना नजरीया होता है. मंत्री ने कहा कि हमलोगों को आगामी लक्ष्य पर काम करने को लेकर फोकस करना चाहिए.
आपके शहर से (जयपुर)
1000 करोड़ रुपये का बजट, 133 प्रोजेक्ट्स
केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जयपुर को एक हजार करोड़ रुपए का बजट दिया गया था और 133 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का लक्ष्य तय किया था. इनमें से 807 करोड़ रुपए खर्च कर अब तक 102 कार्य पूरे किए गए हैं. इनमें किशनपोल बाजार का जीर्णोद्धार, रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट, स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट का जीर्णोद्धार, स्मार्ट टॉयलेट्सऔर साइकिल शेयरिंग प्राजेक्ट जैसे काम शामिल हैं. स्मार्ट सड़क निर्माण, फसाड़ यान परकोटा, बाजारों और गेटों को दुरुस्त करना, चारदीवारी में बिजली की लाइनों को भूमिगत करना, 24 घंटे पानी की सप्लाई, हैरिटेज बिल्डिंगों का जिर्णोद्धार, एंट्री गेटों पर ब्यूटीफिकेशन आदि काम किए गए. चौगान स्टेडियम में पार्किंग, 6 मंदिरों का जीर्णोद्धार, 8 स्कूलों का रेनोवेशन जैसे प्रोजेक्ट्स को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया गया था.
टीना डाबी जैसलमेर की हैं DM, कहां हैं दोबारा शादी करने वाले अतहर आमिर खान? 2 IAS के प्यार और अलगाव की कहानी

जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत अभी तक 102 परियोजनाओं का काम पूरा हो गया है. (न्यूज 18 हिन्दी)
जून 2023 है डेडलाइन
जून 2023 में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अवधि खत्म होने जा रही है. अब तीन महीने में 31 परियोजनाओं का काम पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है. तय वक्त पर अधूरा काम होने के कारण केन्द्र सरकार के 100 स्मार्ट शहरों में शामिल होने वाला शहर नहीं बन पाएगा, लेकिन इन सबके बीच यह भी जरूरी है कि जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत जो इन्फ्रा तैयार किया गया वह जनता के काम आ सके. साथ ही उसकी देखभाल और रख-रखाव भी हो. ऐसा नहीं होने की स्थिति में हजार करोड़ का बजट व्यर्थ भी हो सकता है.
जयपुर स्मार्ट सिटी के तहत हुए ये काम :-
– तालकटोरा रिनोवेशन, नाइट मार्केट
– फसाड़ वर्क पर 44.94 करोड़ रुपये खर्च
– गलियों की सफाई पर 6.72 करोड़ रुपये खर्च
– 7 करोड़ रुपये स्मार्ट टॉयलेट पर खर्च
– अंडरग्राउंड केबलिंग पर 34 करोड़ रुपये खर्च
– 30 करोड़ रुपये से जयपुरिया, चौगान, अनाज मंडी में पार्किंग
– 30 करोड़ रुपये से जयपुरिया, चौगान, अनाज मंडी में पार्किंग
– 50 करोड़ रुपये से किशनपोल-चांदपोल में स्मार्ट रोड तैयार
– 85 करोड़ रुपये से रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग का काम चल रहा
– स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद किशनपोल बाजार बनेंगे स्मार्ट
– मेडिकल 300 बैड का गणगौरी अस्पताल में काम हुआ
– एमएस अस्पताल में आईपीडी टावर प्रोजेक्ट पर काम जारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Smart City Project
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 10:11 IST