Rajasthan
खाटू श्याम मंदिर की मुख्य आरतियों में बड़ा बदलाव, अब इस समय होगी आरती
December 19, 2024, 11:25 ISTrajasthan NEWS18HINDI
Khatu Shyam Ji: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम जी मंदिर में आरती में बड़ा बदलाव हुआ है. बाबा श्याम के दोनों मुख्य आरती के समय में बदलाव किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी के अनुसार मार्गशीर्ष, शुक्ल पक्ष से पौष, कृष्ण पक्ष लगने के फल स्वरूप बाबा श्याम की आरती के समय में यह बदलाव किया गया है. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्याम जी द्वारा जारी सूचना के अनुसार बाबा श्याम की प्रातः श्रृंगार आरती 8:15 पर होगी. आपको बता दें कि श्रृंगार आरती के दौरान रोजाना हर सुबह बाबा श्याम का नया श्रृंगार किया जाता है. हर दिन सुबह बाबा श्याम भक्तों को नए मनमोहन रूप में दर्शन देते हैं.