Rajasthan

सीएम भजनलाल का बड़ा दावा! 2 वर्षो में 70% वादे किए पूरे, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रूख, कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. राजस्थान में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका ‘नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान’ का विमोचन किया और थीम सॉन्ग ‘ये शिक्षा की सरकार, ये है सेवा की सरकार’ का रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ किया. प्रेस ब्रीफिंग में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, दीया कुमारी, विधि मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनी है. उन्होंने प्रदेश को विकसित और उत्कृष्ट बनाने के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए कार्यों का लेखा-जोखा रखना हमारी जिम्मेदारी है. चुनाव संकल्प पत्र में 292 संकल्प लिए थे, जिनमें से 272 पूरे हो चुके हैं. पांच वर्ष में पूरे करने के घोषित कार्यों में से 70 प्रतिशत से अधिक पूरे हो चुके हैं. राजस्थान 11 राष्ट्रीय योजनाओं में प्रथम स्थान पर है, जो हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. काग्रेस सरकार के पीछे 5 वर्षो से ज्यादा के कार्य हमारी सरकार ने 2 वर्षो में कर दिये है. इसका जवाब कांग्रेस के पास नही हैं.

कांग्रेस पर किया तीखा प्रहार

कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस का दौर अराजकता का दौर था. एक मंत्री ने कहा था  कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, लेकिन हमने महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोके. कांग्रेस ने ‘हर घर नल’ जैसे प्रोजेक्ट तक को नहीं छोड़ा. यमुना जल समझौते पर खोखले वायदे किए, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. योजनाओं को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. हमने न केवल मछलियां, बल्कि मगरमच्छ भी पकड़े हैं. भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देता हूं कि जनता का पैसा खाया है, तो बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जबरन धर्मांतरण पर कठोर कानून बनाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की, लेकिन हम समाज में फूट डालने वालों को नहीं छोड़ेंगे.

जल, ऊर्जा और सड़क क्षेत्र में नया कीर्तिमान

राजस्थान जैसे सूखाग्रस्त प्रदेश में जल का महत्व बताते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार जल संरक्षण पर जोर दे रही है. ऊर्जा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट शुरू कर राज्य को अग्रणी बनाने का लक्ष्य है. सड़क नेटवर्क में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. दो वर्षों में 36,000 किलोमीटर सड़कें बनीं. राजस्थान ग्रीन एक्सप्रेसवे के युग में प्रवेश कर चुका है, जो विकास का नया अध्याय लिखेगा.

गरीब-किसान कल्याण के लिए किया बेहतर कार्य

गरीब और वंचितों को आर्थिक संबल देने पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में युवा परेशान थे, लेकिन हम युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने को प्राथमिकता दे रहे हैं. नई युवा नीति ला रहे हैं, ताकि राजस्थान के युवा नौकरी देने वाले बनें. आरपीएससी-आरएसएसबी में पेपर लीक रोके, वार्षिक कैलेंडर जारी कर 1,53,000 नियुक्तियां कीं. 3,32,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और 2.5 लाख को प्राइवेट रोजगार दिए. 71 नए राजकीय महाविद्यालय और 2,100 मेडिकल सीटें जोड़ीं.

किसानों पर फोकस करते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने का संकल्प लिया. किसान की मेहनत का सम्मान करती है. दो वर्षों में 44 हजार करोड़ का लोन दिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में 6,000 के साथ 3,000 जोड़कर 9,000 किया. 70,000 किसानों को 10,432 करोड़ पहुंचे. गेहूं पर 471 करोड़ बोनस, ब्याज मुक्त फसल ऋण उपलब्ध करवाया. 2016 पंपसेट पर 822 करोड़ अनुदान किसानों को मिला. 22 जिलों में दिन में बिजली, बाकी में भी जल्द पहुंचेगी. साथ ही गौशालाओं के अनुदान में  भी 25% वृद्धि की गई है.

लाडो योजना से 4.7 लाख बालिकाओं को लाभ

महिला कल्याण पर कहा कि कांग्रेस में योजनाएं कागजों में थीं, लेकिन हमने वास्तविक परिवर्तन किया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना में 5,000 से 6,500 किया, 9,92,000 माताओं को 531 करोड़ मिला. मुख्यमंत्री मातृ पोषण में 5 लाख लाभार्थियों को 170 करोड़, 19.45 लाख महिलाओं को प्रशिक्षण मिला और लखपति दीदी बनीं. लाडो प्रोत्साहन योजना में 1.5 लाख 7 किस्तों में, 4.7 लाख बालिकाओं लाभ, देवनारायण स्कूटी से 39,586 बालिकाओं को स्कूटी और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई.

स्वास्थ्य में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का दायरा बढ़ाया. अन्नपूर्णा रसोई में थाली 450 से 600 ग्राम, 22 से 15 रुपये किए गए. 15 करोड़ थालियां वितरित की गई. सामाजिक पेंशन में 10 लाख नई स्वीकृतियां प्रदान की गई. प्रधानमंत्री आवास योजना में ढाई हजार करोड़ से ग्रामीण आवास पूरे किए गए. साथ ही पर्यावरण, पर्यटन और निवेश  को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

हरियालो राजस्थान के तहत 20 करोड़ पौधे लगाए

सीएम ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत 20 करोड़ पौधे लगाए. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा से 65,000 को लाभ दिया गया. हर साल प्रवासी राजस्थान सम्मेलन कराया जाएगा. प्रवासियों की समस्या को दूर करने के लिए अलग से विभाग DORA बनाया. 28 नई नीतियों को लेकार उद्योग, एमएसएमई, लॉजिस्टिक, डाटा सेंटर के क्षेत्र में काम जारी है. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवेलियों को टूरिज्म से जोड़ा जा रहा है. वहीं पंचगौरव को बढ़ावा दिया जा रहा है. 7 लाख करोड़ के MoU पर कार्य शुरू हो चुके हैं.

अपराध के आंकड़ों में आई है भारी कमी

कांग्रेस शासन में खराब कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए सीमए भजनलाल ने कहा कि कानून व्यवस्था के क्षत्र में इकबाल पैदा किया है. अपराध के आंकड़ों में भारी कमी आई है. जन स्वास्थ्य नीति हमारा संकल्प है. 5,000 आबादी वाले गांवों में 492 करोड़ से 249 अटल प्रगति भवन स्वीकृत प्रदान कर निर्माण पूरा किया है. मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और गलत सूचनाओं का मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में बेस्ट परफॉर्मर है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj