दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स पार्टी केस में फंसीं नोरा फतेही का आया बयान, छलका एक्ट्रेस का दर्द- ‘कीमत चुकानी पड़ेगी!’

Last Updated:November 15, 2025, 23:13 IST
नोरा फतेही ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक ड्रग्स सिंडीकेट मामले में नाम आने पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने रिपोर्टों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें निशाना बनाना आसान है.
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस के उजागर किए एक बड़े ड्रग रैकेट ने हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसमें एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भतीजे अलीशाह पार्कर शामिल हैं. यह रैकेट भारत और विदेशों में आयोजित खास पार्टियों में फैला हुआ था. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

नोरा फतेही ने अपना विरोध जताया है. मशहूर हस्तियों में से एक नोरा फतेही ने सबसे पहले इस केस पर पब्लिक के सामने अपना रिएक्शन दिया है. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आरोपों से खुद को दूर करते हुए और अपने नाम के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी देते हुए एक मजबूत बयान जारी किया.(फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

नोरा ने लिखा, ‘मैं पार्टियों में नहीं जाती. मैं लगातार फ्लाइट पर रहती हूं. मैं एक वर्कहोलिक हूं. मैं ऐसे लोगों के साथ खुद को नहीं जोड़ती जो कुछ भी आप पढ़ते हैं उस पर विश्वास न करें!’ (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

नोरा ने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि मेरा नाम एक आसान निशाना है, लेकिन मैं इसे इस बार होने नहीं दूंगी. प्लीज मेरे नाम का इस्तेमाल उन स्थितियों में न करें जिनका मुझसे बिल्कुल भी कोई लेना-देना नहीं है! इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी!’ (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

नोरा का रिएक्शन उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि रिमांड कॉपी में उनका नाम अन्य आरोपियों के साथ दिया था. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

ड्रग रैकेट कथित तौर पर दुबई से संचालित होती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इन्वेस्टिगेशन में बताया गया है कि सलीम नाम के शख्स ने दुबई से पूरे ऑपरेशन को मैनेज किया, जहां वह रहता है. उसके बेटे ताहेर जिसे अगस्त में यूएई से वापस लाया गया था, उसने कथित तौर पर रैकेट के संचालन के बारे में अहम जानकारी दी. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि पूछताछ के दौरान सलीम ने दावा किया कि उसने ड्रग्स वाली पार्टियों का आयोजन किया, जिसमें फिल्म, फैशन और संगीत की हस्तियां और अलीशाह पार्कर भी शामिल थे. यह आरोप अब डिजिटल एविडेंस और रिमांड डॉक्यूमेंट के आधार पर जांचे जा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@norafatehi)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 15, 2025, 23:13 IST
homeentertainment
दाऊद इब्राहिम की ड्रग्स पार्टी केस में फंसीं नोरा फतेही का आया बयान, छलका दर्द



