Rajasthan
US border officials to process a record migrants in December. | रेकॉर्ड पलायन क्या खड़ी कर देगा बाइडेन के लिए मुसीबतें?

जयपुरPublished: Jan 04, 2024 12:17:11 pm
बीते सप्ताह रोजाना 10,000 से अधिक लोगों ने अमरीका में प्रवेश किया। लेकिन मैक्सिको चाहे भी तो अकेले इस समस्या का हल नहीं निकाल सकता।
रेकॉर्ड पलायन क्या खड़ी कर देगा बाइडेन के लिए मुसीबतें?
नई दिल्ली। अमरीकी-मैक्सिको सीमा पर प्रवासी क्रॉसिंग अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। प्रतिदिन हजारों लोग अमरीका में प्रवेश करने के लिए मैक्सिको की सीमा पार करने का प्रयास कर रहे हैं। बीते सप्ताह रोजाना 10,000 से अधिक लोगों ने अमरीका में प्रवेश किया। लेकिन मैक्सिको चाहे भी तो अकेले इस समस्या का हल नहीं निकाल सकता।