National
big decision by gujarat government allows consuming wine in hotels restaurants clubs in gift city | गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, शराब पीने की मिली मंजूरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान
नई दिल्लीPublished: Dec 23, 2023 07:43:42 pm
गुजरात सरकार ने गिफ्ट सिटी में पहली बार आधिकारिक रूप शराब के सेवन की छूट देने का फैसला लिया है। हालांकि इस छूट के बावजूद शराब की बोतलों की बिक्री पर रोक लगी रहेगी।
गुजरात सरकार ने शराबबंदी के बीच गिफ्ट सिटी में इसमें छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। 63 वर्ष बाद गिफ्ट सिटी के लिए रूल्स में बदलाव किए गए हैं। सरकार ने अपने इस फैसले में गिफ्ट सिटी में रहने वाले, काम करने वाले और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के विजिटर्स के लिए शराबबंदी के नियमों में राहत दिया है। गुजरात सरकार की तरफ से इन लोगों को विशेष अनुमति दी जाएगी। सरकार के मुताबिक वाइन एंड डाइन फैसिलिटी में वो लोग शराब पी सकेंगे। सरकार को यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों की ओर से कई बार इस मुद्दे को उठाया गया था।