Big Fraud From 2 Diamond Businessmen Of Jaipur – करोड़ों का मामला, जयपुर के इन दो बड़े डायमंड कारोबारियों ने आखिर दो साल बाद कराया केस दर्ज

दोनो कारोबारी संजय सर्किल थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। माल का लेनदेन संजय सर्किल क्षेत्र में स्थित जनाना अस्पताल के पास और चांदपोल सर्किल के पास हुआ था। थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार इस केस की जांच कर रहे हैं।

जयपुर
कमीशन पर Diamond और Gold की ज्वैलरी बेचने के नाम पर जयपुर के दो बड़े कारोबारियों के साथ एक करोड़ पचास लाख रुपए का Fraud हुआ है। दो से ढाई साल तक भी ज्वैलरी नहीं बिकि तो कमीशन एजेंट्स से कारोबारियों ने अपनी ज्वैलरी वापस मांगी। ज्वैलरी वापस कराना तो दूर कारोबारियों को जान से मारने की धमकी मिली। बाद में कारोबारियों ने संजय सर्किल थाने में केस दर्ज कराया है।
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि राजेश कुमार बीनू भाई और घनश्याम नाटाणी नाम के दो कारोबारियों के साथ फ्राॅड हुआ है। जगजीत सिंह और हीरा सिंह नाम के दो Commission एजेंट्स के खिलाफ केस दिया गया है। राजेश कुमार बीनू भाई और घटनश्याम नाटाणी दोनो बड़े हीरा कारोबारी हैं। गुजरात और राजस्थान में लेनदेन है और कई सालों से काम कर रहे हैं। कारोबारियों से बातचीत के आधार पर पुलिस ने बताया कि अक्सर हीरा कारोबारियों को माल बेचने के लिए कमीशन एजेंट्स की जरुरत होती है और सादा कागज पर ही माल का ब्यौरा लिखकर लेनदेन होता है जिसे कच्ची पर्ची कहा जाता हैं।
करीब दो से तीन साल पहले बीनू भाई और घनश्याम नाटाणी से कमीशन एजेंट जगजीत सिंह और हीरा सिंह ने मुलाकात की। दोनो ने खुद को कमीशन एजेंट बताया और कई सालों से इसी फील्ड में काम करने वाला बताया। इस पर साल 2019 और 2020 में घनश्याम नाटाणी ने करीब एक करोड़ रुपए और बीनू भाई राजेश भाई ने करीब पचास लाख रुपए का माल दोनो एजेंट्स को बेचने के लिए दिया। इसके लिए कच्ची पर्ची बनाई और उसके आधार पर माल दिया गया। काफी समय तक माल नहीं बिका तो दोनो कारोबारियों ने अपना माल वापस मांगा। लेकिन हीरा सिंह और जगजीत सिंह जल्द ही माल के रुपए देने की बात करने लगे।
पिछले दिनों जब दोनो कारोबारियों ने माल या पैसा मांगा तो उनको धमकियां मिली कि अब वापस फोन नहीं करना। तुम्हारा माल नहीं मिलेगा। दोनो कारोबारी संजय सर्किल थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। माल का लेनदेन संजय सर्किल क्षेत्र में स्थित Janana Hospital के पास और चांदपोल सर्किल के पास हुआ था। थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार इस केस की जांच कर रहे हैं।