बड़ी खुशखबरी! खाटू श्याम के दर्शनों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए स्टॉपेज और टाइम टेबल
जयपुर. बाबा खाटू श्याम के श्रृद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है. यह स्पेशल ट्रेन 4 मई से 26 मई तक चलेगी. रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09637) 4 मई, 5 मई, 11 मई, 12 मई, 18 मई, 19 मई, 23 मई, 25 मई और 26 मई को चलेगी.
गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन 9 फेरे लगाएगी. रेवाड़ी से यह ट्रेन 11:40 बजे रवाना होगी और 14:40 बजे रींगस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09638 रींगस से 15:00 बजे रवाना होगी और शाम 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 8 द्वितीय श्रेणी के लिए साधारण डिब्बे और 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 कोच होंगे.
बिहार के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे चलाएगा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन गर्मी के सीजन में यात्रियों को भीड़ को कम करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे बिहार के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ट्रेन नंबर 04721 बीकानेर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 5 मई से 30 जून 2024 तक चलाई जाएगी और कुल 9 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 10:45 बजे रवाना होगी. 04722 दानापुर-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 3 मई से 28 जून 2024 तक पटरियों पर दौड़ेगी. यह ट्रेन दानापुर से 16:20 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी तरह, 05537 दरभंगा-दौराई स्पेशल ट्रेन 4 मई से 29 जून 2024 तक चलेगी और कुल 9 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन दरभंगा से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या दौराई-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 5 मई से 30 जून तक चलेगी. यह ट्रेन दौराई से दरभंगा के लिए 23:45 बजे रवाना होगी.
इसके अलावा, 09651 उदयपुर-पटना स्पेशल 23 अप्रैल से चल रही है और 26 जून 2024 तक चलेगी. वहीं, 05652 पटना-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून तक चलेगी. उदयपुर-कटिहार स्पेशल (ट्रेन नंबर 09623) 25 जून तक चलाई जाएगी. कटिहार-उदयपुर स्पेशल (ट्रेन नंबर 09624) 27 जून तक दौड़ेगी.
.
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news, Rewari News
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 20:19 IST