Rajasthan
Big news for CHO Computer candidates | CHO, संगणक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, RSSB अध्यक्ष ने बताया भूलकर भी ना करें ये चूक

‘निर्देश अच्छे से पढ़े’- आलोक राज
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर कहा कि ‘जब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करो तो दोनो पेज डाउनलोड करना, फिर दिए निर्देश अच्छे से पढ़ना। मैंने जब पिछली एग्जाम्स के दिन 5 एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों से इंटरेक्शन किया तो ज्यादातर के पास एडमिट कार्ड का पहला पेज था और कईयों को दिए निर्देशों के बारे में आधी जानकारी थी।’
आज से एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड़
बता दें कि संगणक परीक्षा और CHO परीक्षा जो की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 03 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी उनके एडमिट कार्ड्स आज सोमवार को शाम 6 बजे से डाउनलोड कर पाएंगे।
यह भी पढ़े- अब जिलों के एक साथ डवलपमेंट की खुलेगी राह, राजस्थान सरकार लाने जा रही यह कानून